गिरफ्तारी से बचने के लिए शशि थरूर ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका

कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने के पीछे शशि थरूर का बॉर्डर साफ दिख रहा है. जिसमें लगता है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान शशि थरूर के वकील की तरफ से बताया गया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है.

Advertisement
शशि थरूर शशि थरूर

अजीत तिवारी / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. इसी अर्जी पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस देकर उनका जवाब मांगा है. पटियाला हाउस कोर्ट कल इस मामले में दोबारा सुनवाई करेगी.

कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने के पीछे शशि थरूर की मंशा साफ दिख रही है. जिसमें लगता है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान शशि थरूर के वकील की तरफ से बताया गया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है.

Advertisement

कल होने वाली सुनवाई शशि थरूर के लिए बेहद अहम होगी क्योंकि कोर्ट से उन्हें राहत मिलती है या नहीं, यह बेहद अहम होगा. पिछले महीने जून में सुनंदा पुष्कर मौत मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट शशि थरूर को पेश होने के लिए समन कर चुका है. शशि थरूर को इस मामले में 7 जुलाई में कोर्ट के सामने पेश होना है.

दिल्ली पुलिस इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है जिसमें सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को आरोपी बनाया गया है. दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर पर सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और शादीशुदा जिंदगी में सुनंदा को प्रताड़ित करने का आरोप लगया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement