आज फिर शाहीन बाग जाएंगे वार्ताकार, 10-15 प्रदर्शनकारियों से अलग-अलग करेंगे बात

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से दो राउंड की बातचीत के बाद भी कोई बात नहीं बन सकी. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों की समस्या का समाधान निकालने की कोशिशें अब तक बेनतीजा ही साबित हुई हैं.

Advertisement
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन (फाइल फोटो-PTI) शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

  • कल दूसरे दिन भी शाहीन बाग में पहुंचे थे वार्ताकार
  • रास्ते से हटने के लिए तैयार नहीं हैं प्रदर्शनकारी

शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों की प्रदर्शनकारियों से दो राउंड की बातचीत बेनतीजा साबित हुई है.आज एक बार फिर वार्ताकार प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत करने पहुंचेंगे. देखना होगा कि 69 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन का दौर आज खत्म हो पाएगा. आज 10-15 प्रदर्शकारियों के अलग-अलग समूह से वार्ताकार बात कर सकते हैं.

Advertisement

आज लगातार तीसरे दिन वार्ताकार संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह शाहीन बाग में आंदोलनकारियों के बीच पहुचेंगे और शाहीन बाग को खुलवाने की कोशिश करेंगे. गुरुवार की बातचीत के बाद वार्ताकारों ने एक वीडियो जारी कर पूरे घटनाक्रम का ब्योरा सामने रखा. पूरी बातचीत में दोनों वार्ताकारों ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखने की नसीहत भी दी.

पढ़ें: वार्ताकार साधना रामचंद्रन बोलीं- बात नहीं बनी तो फिर SC जाएगा मामला

नाराज हो गई थीं साधना रामचंद्रन

गुरुवार को दूसरे दिन की बातचीत में वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों के सामने इस बात पर जोर दिया कि सड़क खुल जाए और प्रदर्शन भी चलता रहे. शाहीन बाग में ऐसा कोई रास्ता निकाला जाए. बीते दिन काफी देर तक आंदोलनकारियों और वार्ताकारों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा. अंत में जब कोई नतीजा निकलता नहीं दिखा तो बात करने लायक माहौल ना होने की बात कहकर साधना रामचंद्रन नाराज हो गईं.

Advertisement

पढ़ें: विरोध जताने शाहीन बाग पहुंचा था गोरखपुर का शख्स

सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखने की नसीहत

वहीं, संजय हेगड़े ने कहा कि हम क्या कह रहे हैं. आप ये कह रहे हैं कि अगर आप यहां से निकले तो और कोई नहीं आएगा सुनवाई के लिए. यही तो डर है ना कि कोई नहीं आएगा सुनने वाला. आज जब तक सुप्रीम कोर्ट है. आपकी सुनवाई कोई नहीं रोक सकता. आपके लिए आपकी तरफ से हम बहुत सारे वकील हैं, जो कोर्ट में आपकी बात बहुत बुलंद तरीके से रखेंगे. पर ये नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट सुन नहीं रही है. हम यही देखने आए हैं कि कुछ हल निकले. आपकी तरफ से निकले. आपकी सहमति से निकले.

69 दिन से चल रहा है धरना

69 दिन से शाहीन बाग का धरना चल रहा है. इस धरने के बहाने नेताओं ने सियासी फायदा भी उठाया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के हिस्से मायूसी के सिवा कुछ नहीं आई. सरकार का इरादा साफ है तो उधर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी भी अड़े हैं. इस सबके बीच घंटों की जद्दोजहद के बाद वार्ताकारों ने दो टूक कह दिया कि ऐसे सामूहिक रूप से बातचीत मुमकिन नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement