सीलिंग के विरोध में व्यापारियों के प्रदर्शन में साथ देने पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ख़ुद व्यापारियों के सवालों में घिर गए. पूरी दिल्ली में व्यापारी संगठनों ने सीलिंग के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं थीं. साउथ दिल्ली के पॉश साउथ एक्सटेंशन पार्ट -1 मार्केट भी बंद रखा गया था और व्यापारी प्रदर्शन कर रहे थे.
इसी दौरान ग्रेटर कैलाश से 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज व्यापारियों का साथ देने पहुंचे. थोड़ी देर तक प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों से बातें की, फिर आज तक को इंटरव्यू देने लगे. इसी दौरान गुस्साए दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और उनपर तीखे सवालों की बौछार कर दी. भारद्वाज दुकानदारों के किसी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे पाए और भरी सड़क पर दुकानदारों के ग़ुस्से का शिकार हुए.
इंटरव्यू के बीच में एक दुकानदार ने भारद्वाज से पूछ लिया का वो यहां क्या करने आए हैं. भारद्वाज ने सफ़ाई दी कि वो उनके साथ हैं तो व्यापारियों ने पूछा कि पिछले एक महीने से सीलिंग हो रही है, तब कहां थे. भारद्वाज ने लोगों का ग़ुस्सा शांत कराने के लिये कहा कि इसमें दिल्ली सरकार की कोई ग़लती नहीं है और अगर एमसीडी सीलिंग रोकने के लिये कोई भी नियम बनाती है तो वो उसे निर्विरोध उपराज्यपाल के पास भेज देंगे.
इसपर दुकानदार और भड़क गए और भारद्वाज से पूछा कि आख़िर दिल्ली जल बोर्ड, बिजली कंपनी, टैक्स कार्यालय जैसी तमाम संस्थाएं, जो दिल्ली सरकार की हैं, ने उनकी दुकानों के एक्सटेंशन को कैसे हरी झंडी दे दी जो अब सीलिंग का शिकार हो रही हैं. भारद्वाज ने केंद्र सरकार के नियम बनाने की हिदायत दी, लेकिन दुकानदारों का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ. भारद्वाज का भी धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने दुकानदार से पूछ लिया की क्या वो बीजेपी की तरफ़ से सवाल पूछ रहा है. व्यापारियों ने सवाल दागना जारी रखा और भारद्वाज साउथ एक्स से दस मिनट में निकल गए.
अंकुर कुमार / अभिषेक आनंद