दिल्ली में स्कूल वैन का रिएलिटी चेक

तमाम नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट स्कूल वैन नन्हें बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. लेकिन न तो इस तरफ सरकार ध्यान दे रही है और न ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

प्रियंका झा / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:51 AM IST

दिल्ली के सिविल लाइन में स्कूल वैन से कुचल कर हुई एक मासूम की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. देश की राजधानी में हजारों कमर्शियल वैन छोटे-छोटे बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक पहुंचाने काम करती हैं. लेकिन इस हादसे के बाद सवाल ये खड़ा होता है कि क्या ये स्कूल वैन सुप्रीम कोर्ट के आदेश और नियमों का पालन कर रही हैं? 'आज तक' की टीम ने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती फर्जी प्राइवेट स्कूल वैन का रियलिटी चेक किया है.

Advertisement

तमाम नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट स्कूल वैन नन्हें बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. लेकिन न तो इस तरफ सरकार ध्यान दे रही है और न ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस. बुधवार को करीब 2 बजे जब बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. 'आज तक' की टीम ने राजघाट के बस स्टॉप पर स्कूली बच्चों से खचाखच भरी एक प्राइवेट वैन को कैमरे में कैद किया, जो बस स्टॉप पर पहले से इंतजार कर रहे अभिभावक के पास रुक जाती है और बच्चे को छोड़कर आगे निकल जाती है.

'आज तक' की टीम ने राजघाट से लेकर जामा मस्जिद तक उस प्राइवेट वैन का पीछा किया. इस बीच ये वैन तेज रफ्तार से भागती नजर आई, इसके बावजूद की वैन में छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए हैं. करीब 2:30 बजे के आसपास हमारी टीम प्राइवेट वैन के ड्राईवर से बात करने में कामयाब हुई लेकिन सवालों को नजरअंदाज करते हुए और कानून को ठेंगा दिखाकर वह शख्स वहां से भाग गया. इस प्राइवेट वैन का नंबर DL 5CC 2466 है. जिसकी शिकायत हमारे संवाददाता ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से ट्विटर पर भी की है. पुलिस ने जवाब में कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

Advertisement

बिना ड्रेस दिखे ड्राइवर
हैरानी की बात ये है कि दिल्ली में नियम तोड़ती प्राइवेट वैन की कमी नहीं है. पुरानी दिल्ली में ऐसी ही एक स्कूल वैन का इंतजार करते कुछ अभिभावक नजर आए. लेकिन बच्चों को छोड़ने आई प्राइवेट वैन के ड्राइवर ने न तो ड्रेस पहनी हुई थी और न ही ड्राइवर के साथ कोई हेल्पर मौजूद था. बच्चों को बीच सड़क पर वाहन रोककर छोड़ा जा रहा था. कैमरे पर पकड़े जाने पर ड्राइवर बहाने बनाते नजर आए.

बच्चे की मौत के जांच के आदेश
परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्कूल वैन से हुई बच्चे की मौत पर जांच के आदेश दे दिए हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'मैंने अभी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से बोला है कि रिपोर्ट बनकर दें पूरे हादसे की.' प्राइवेट वैन पर लगाम लगाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 'किसी के पास लाइसेंस नहीं है तो उसको मंजूरी नहीं दी जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement