बिहार में वोटर लिस्ट का चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मचे बवाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त, भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, 'मोदी सरकार अपने येस मैन को मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है, जो उनके लिए ढोल बजा रहे हैं.'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रिटायर होने वाले नौकरशाहों को केंद्र सरकार मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है. रिटायरमेंट के बाद उनकी लॉटरी लग जाती है. गाड़ी, बंगला और रुतबा मिल जाता है. और वे हर जगह सरकार की ढोल बजाते हैं. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को सुझाव देते हुए कहा कि वह अपने दफ्तर में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की तस्वीर लगाकर सुबह-शाम देखें, ताकि उनके मन का शुद्धिकरण हो सके. बता दें कि टी.एन. शेषन भारत के अब तक के सबसे चर्चित और सख्त चुनाव आयुक्त माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: एक गलती तेजस्वी को पड़ी भारी! RJD नेता के दो EPIC नंबरों से बिहार में मचा सियासी घमासान
उनके कार्यकाल में चुनाव आयोग ने अपनी स्वतंत्रता और निष्पक्षता का लोहा मनवाया था. तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम बिहार के लिए जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. उनके इस दावे का खंडन करते हुए चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी शेयर की, जिसमें तेजस्वी यादव का नाम बतौर मतदाता अंकित था. आयोग ने कहा कि राजद नेता ध्यान से देख लें, उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद है.
aajtak.in