दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की वायरल फोटो पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सत्येंद्र जैन के मुंह से कुछ निकलता नजर आ रहा है. सत्येंद्र जैन की इस तस्वीर को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ दी है.

Advertisement
सत्येंद्र जैन की वायरल तस्वीर सत्येंद्र जैन की वायरल तस्वीर

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • सत्येंद्र जैन के संपर्क में नहीं- केजरीवाल
  • कहा- अस्ताल ले जाए गए थे सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन ईडी की हिरासत में हैं. इस बीच सत्येंद्र जैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सत्येंद्र जैन ईडी की हिरासत में हैं और मैं उनके संपर्क में नहीं हूं. उन्होंने कहा है कि कल सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश किया गया और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे (सत्येंद्र जैन) बेहतर महसूस करने लगे तब उन्हें ईडी की टीम वापस ले गई.  

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके मुंह से कुछ निकलता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके चेहरे पर चोट आई है. सत्येंद्र जैन की वायरल तस्वीर, चोट की आशंका के बीच मोहल्ला क्लिनिक भी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सत्येंद्र जैन की तस्वीर वाले एक ट्वीट को रीट्वीट कर कहा है कि ये वह इंसान है जिसने मोहल्ला क्लिनिक बनाया. उन्होंने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान एक दिन सबका हिसाब करेगा. सत्येंद्र जैन इन दिनों ईडी की हिरासत में हैं.

ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है. ये मामला शेल कंपनियों के जरिये हवाला से जुड़ा हुआ है. सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर ईडी ने कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें 9 जून को ईडी की हिरासत में भेज दिया था. हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश किया था. वायरल हो रही तस्वीर इसी दौरान की बताई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement