देश की राजधानी में बढ़ते जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया के कहर ने सरकारी अस्पतालों की पोल खोलकर रख दी है. दिल्ली में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है. जैन ने इसके साथ ही दावा किया है कि दिल्ली के अस्पतालों में दो हजार बेड खाली हैं.
सत्येंद्र जैन ने चिट्ठी में लिखा है, 'दिल्ली सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का पूरा प्रयास कर रही है. लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो नजदीकी राज्यों से आ रहे हैं. एनसीआर क्षेत्र के अस्पतालों में मेडिकल सुविधा का कमजोर होना भी इसकी एक बड़ी वजह है.
...ताकि तैयार हो एक्शन प्लान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, पड़ोसी राज्यों से दिल्ली आने वाले मरीजों की वजह से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाब बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि दिल्ली से जुड़े राज्यों यानी एनसीआर क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई जाए, ताकि ऐसा एक्शन प्लान तैयार किया जा सके, जिससे एनसीआर में भी मेडिकल सुविधाएं मजबूत हों.
'अस्पतालों में 2 हजार बेड खाली'
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि अस्पतालों में करीब 2000 बेड खाली हैं. सतेंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली सरकार डेंगू-चिकनगुनिया के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. जैन ने कहा, 'अगर कहीं कमी नजर आ रही है तो उसमें कोई बुराई नहीं है. जो डॉक्टर छुट्टियां रद्द करके अपना काम कर रहे हैं, उनकी तारीफ की खबरें भी दिखाई जाएं.' स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दावा किया, 'मैं दिल्ली सरकार के 12 सरकारी अस्पतालों में गया हूं और कहीं भी हालात मुझे खराब नहीं मिले हैं.
पंकज जैन / मणिदीप शर्मा