सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, SC ने मेडिकल बेल बढ़ाई, ED ने किया था विरोध

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं. फिलहाल वह मेडिकल बेल पर बाहर हैं. इस मेडिकल बेल को अब सुप्रीम कोर्ट ने पांच जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.

Advertisement
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो) सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विरोध के बावजूद जैन की मेडिकल बेल बढ़ा दी गई है. सत्येंद्र जैन की मेडिकल जमानत अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच जनवरी तक बढ़ा दी गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन आरोपी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी जमानत कैंसल करने की मांग उठाई थी. ईडी की तरफ से कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट जैन को सरेंडर करने के लिए कहे. बताया गया था कि जैन मेडिकल बेल पर करीब छह महीने से बाहर हैं.

Advertisement

बता दें कि सत्येंद्र जैन 26 मई से अंतरिम जमानत पर हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत बढ़ाई है.

जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बाथरूम में जैन के गिरने और पीठ में चोट की बात बताई. इस दलील के खिलाफ एडिशनल सॉलिस्टर जनरल एसवी राजू ने कहा कि इस कहानी में झोल है. जो गिरने की कहानी बताई जा रही है, उसका कोई सही मेडिकल ब्योरा नहीं है, कोर्ट को भी अलग जानकारी दी गई. 

अदालत ने कहा कि रिपोर्ट के दस्तावेज अंतिम समय में दिए गए. अब आठ जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई तय की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement