जामिया नगर इलाके में CAA को लेकर लगातार प्रदर्शन होता रहा, इस बीच आज क्रिसमस डे पर साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विश्वाल बच्चों के एक एजुकेशन सेंटर में अमन और शांति का पैगाम लेकर पहुंचे और बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट बांटें.
बच्चों के साथ की जमकर मस्ती
डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम का मकसद लोगों और बच्चों में पुलिस का डर हटाना है. साथ ही पुलिस की अच्छी छवि बनाना है. इस दौरान बच्चों ने भी डीसीपी चिन्मय का खूब स्वागत किया और देशभक्ति के गाने गाकर जमकर मनोरंजन कराया.
इस दौरान बच्चों के बीच डीसीपी भी कुछ देर के लिए बच्चे बन गए और बच्चों के साथ खूब फोटो और सेल्फी भी ली. बच्चों ने भी जमकर मस्ती की और खूब एन्जॉय किया.
डीसीपी की अनोखी पहल
राजधानी दिल्ली में CAA को लेकर सबसे ज्यादा हंगामा जामिया नगर और सीलमपुर इलाके में देखने को मिला. इलाके में अभी भी प्रदर्शनकारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने अनोखी पहल की है. नूर नगर स्थित छोटे-छोटे बच्चों के एक एजुकेशन सेंटर में पहुंचे.
जहां उन्होंने अमन और शांति का पैगाम दिया और क्रिसमस डे को बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने केक काटकर बच्चों को खिलाया और सेंटा बनकर बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट बांटे. पिछले 2 हफ्ते से जामिया नगर इलाके में तनाव है लेकिन इस बीच अमन और शांति के लिए पुलिस की ये पहल काफी सराहनीय है.
तनसीम हैदर