सागर हत्याकांड में फंसे ओलंपियन सुशील कुमार, जानें क्या कहते हैं पैतृक गांव बापरोला के लोग

इंटरनेशल पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर सागर हत्याकांड में संलिप्त होने का आरोप है. उनके गांव बापरोला के रहने वाले लोग इस बात पर यकीन नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों कहना है कि सुशील कुमार का व्यवहार बेहद शालीन है, वे सादगी से रहते हैं. कुछ लोग इस हत्याकांड पर स्तब्ध भी हैं.

Advertisement
ओलंपियन सुशील कुमार की थमती नजर नहीं आ रही हैं मुश्किलें. (फाइल फोटो) ओलंपियन सुशील कुमार की थमती नजर नहीं आ रही हैं मुश्किलें. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • गांव के लोग सागर हत्याकांड पर हैं स्तब्ध
  • सुशील की संलिप्तता पर नहीं हो रहा विश्वास
  • सागर के परिवार से जता रहे लोग संवेदना

दिल्ली के बापरोला गांव के रहने वाले ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर भले ही हत्या जैसा गंभीर आरोप लगा हो लेकिन गांव के लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. बापरोला गांव के लोग सुशील पहलवान की शालीनता की बातें बताते हैं, जहां सुशील पहलवान हमेशा बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे.

गांव के लोग कहते हैं कि सुशील कुमार मेहनती है और सादगी से रहने वाला व्यक्ति है. वहीं गांव के लोग मृतक सागर धनखड़ के प्रति संवेदना भी जाहिर कर रहे हैं पर सुशील पर लगे आरोपों पर स्तब्ध हैं.

Advertisement

सुशील पहलवान और उनकी पत्नी ने भले ही गांव में रहना छोड़ दिया हो लेकिन अब भी उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य बापरोला गांव स्थित घर में ही रहता है. पूरा गांव उनके परिवार की शालीनता की बातें करता है.

सागर हत्याकांड: सुशील कुमार के बारे में क्या कहते हैं उनके कोच रह चुके वीरेंद्र

सुशील पहलवान के घर में माता-पिता के साथ दो भाई व दो भाभियां हैं. गांव वाले सुशील पहलवान के पिता को एक हंसमुख और मिलनसार इंसान मानते हैं. गांववालों के मुताबिक सुशील पहलवान इस गांव में 14 से 15 साल तक रहा है. सुशील पहलवान की प्राथमिक शिक्षा घर के पास के प्राइमरी स्कूल से शुरू हुई और गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खत्म हुई. यहां से पढ़ाई खत्म होने के बाद सुशील कुमार ने पहलवानी की दुनिया में कदम रखा.

गांव के एक शख्स ने कहा कि  सुशील पढ़ाई-लिखाई में सामान्य बच्चों की तरह साधारण थे लेकिन जब हमने ने उसे अंग्रेजी में बोलते सुना तो वह उस पर गर्व महसूस होने लगा. वहीं जब सुशील कुमार ने ओलंपिक मेडल जीता, पूरे देश ने उन्हें जैसा सम्मान दिया, वैसा शायद ही किसी को मिला हो. अब जब सुशील कुमार गंभीर आरोपों में घिरें हैं तो लोग इस कांड पर स्तब्ध हो गए हैं. लोग मृतक सागर धनखड़ के प्रति संवेदना भी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

गांव के लोग इस हत्याकांड को अलग-अलग पहलुओं से देख रहे हैं. उन्हें पुलिस पर भी संदेह है. वहीं कुछ लोगों को शक है कि सुशील कुमार को किसी साजिश के तहत फंसाया गया है.

यह भी पढ़ें- 
'हमें बख्श दीजिए'...सागर हत्याकांड पर अखाड़ों में चुप्पी, सुशील पर बोलने से क्यों कतरा रहे नए पहलवान
सागर मर्डर केसः सुशील कुमार को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस, खत्म हो रही है रिमांड

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement