Russia-Ukraine War: रूस की कीव छोड़ने की चेतावनी के बाद वतन वापसी की कवायद तेज, इन फ्लाइटों से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

Russia-Ukraine War: रूस ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द कीव छोड़ दें, इसी बीच भारतीयों को यूक्रेन से निकालने का ऑपरेशन जारी है. लिहाजा कई फ्लाइटों से लोगों को भारत लाया जा रहा है.

Advertisement
यूक्रेन से भारतीयों को रेस्क्यू करने की कवायद जारी है (फाइल फोटो) यूक्रेन से भारतीयों को रेस्क्यू करने की कवायद जारी है (फाइल फोटो)

आशीष पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • कल रात बुखारेस्ट से दिल्ली आएगी फ्लाइट
  • Air India के विमान से लाया जा रहा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की भारत सरकार की कवायद लगातार जारी है. इसी क्रम में Air India के विमान के अलावा इंडिगो की फ्लाइट से भी लोगों को यहां लाया जा रहा है. इसी क्रम में बुखारेस्ट से 11:30 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरेगी. जो कि कल रात साढ़े 11 बजे नई दिल्ली में लैंड करेगी.

Advertisement

बता दें कि रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से यूक्रेन में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बुखारेस्ट से भारतीयों को लाने के लिए कुल 29 फ्लाइटें लगाई गई हैं. इसमें 13 फ्लाइट एयर इंडिया, 8 फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस, 5 फ्लाइट इंडिगो, 2 स्पाइस जेट और 1 भारतीय वायु सेना का विमान है.

वहीं यूक्रेन के पड़ोसी बुडापेस्ट से 10 उड़ानें भारतीयों को लाने में लगी हैं. इसमें 7 फ्लाइट इंडिगो, 2 एयर इंडिया और 1 स्पाइस जेट की फ्लाइट है. वहीं रेजजो से इंडिगो की 6 फ्लाइट भारतीयों को लाएंगी.

वहीं से स्पाइस जेट की एक फ्लाइट भारतीयों को ला रही है. गौरतलब है कि एयर इंडिया के विमान में 250 यात्री, एयर इंडिया एक्सप्रेस से 180 नागरिक, इंडिगो से 216 लोग और स्पाइस जेट की फ्लाइ से एक बार में 180 इंडियंस को लाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement