गुरुवार को गौरक्षा के नाम पर देश में हत्याओं के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा हुआ. जबकि लोकसभा स्पीकर पर पेपर के गोले फेंकने के मुद्दे पर कांग्रेस के निलंबित सांसदों के मामले में संसदीय कार्यमंत्री अंतत कुमार खुद ही फंस गए. दरअसल, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार लिंचिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन पहले कांग्रेस स्पीकर के ऊपर पेपर के गोले फेंकने के लिए माफी मांगे. सदन में कांग्रेस की ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
विपक्षी सांसदों ने 'गुंडागर्दी' शब्द पर हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अनंत कुमार के 'गुंडागर्दी' शब्द को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया.
सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि स्पीकर 193 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा क्यों नही करा रही हैं. विपक्ष सत्र शुरू होने के दिन से ही लिंचिंग के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है. जिसके बाद गुंडागर्दी शब्द के इस्तेमाल पर कांग्रेसी और विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर हंगामा शुरू कर दिया.
मंजीत नेगी