दिल्ली: बीजेपी दफ्तर के पास सड़क धंसी

दिल्ली के लुटियंस जोन की भी हालत कितनी खस्ता है, यह बुधवार रात को पता चला जब अशोक रोड पर जमीन धंस गई. सड़क धंसने से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और सुबह जाम लग गया.

Advertisement
सड़क धंसने से यहां सुबह जाम लग गया सड़क धंसने से यहां सुबह जाम लग गया

मणिदीप शर्मा / रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

दिल्ली के लुटियंस जोन की भी हालत कितनी खस्ता है, यह बुधवार रात को पता चला जब अशोक रोड पर जमीन धंस गई. सड़क धंसने से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और सुबह जाम लग गया.

जहां गड्ढा है, वहां से बीजेपी मुख्यालय कुछ ही कदमों की दूरी पर है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इतनी पोपली जमीन पर सड़क का निर्माण एनडीएमसी के किस इंजीनियर की सहमति से किया गया. सूचना मिलते ही एनडीएमसी के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और धंसी हुई सड़क को ठीक करने की कवायद में जुट गए.

Advertisement

अधिकारी दबी जुबान में कहते दिखे कि इसको ठीक करने में करीब 4 से 6 दिन लगेंगे. रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते आसपास की मिट्टी और बैठ गई है, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेट लगा दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement