यौन शोषण के आरोपी पचौरी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट को सौंपी FSL रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने आर.के पचौरी मामले में एफएसएल रिपोर्ट साकेट कोर्ट को सौंप दी है. टेरी के पूर्व महानिदेशक पचौरी के खिलाफ अपनी सहयोगी के यौन शोषण का आरोप है.

Advertisement
आर.के पचौरी आर.के पचौरी

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

दिल्ली पुलिस ने आर.के पचौरी मामले में एफएसएल रिपोर्ट साकेट कोर्ट को सौंप दी है. टेरी के पूर्व महानिदेशक पचौरी के खिलाफ अपनी सहयोगी के यौन शोषण का आरोप है.

बुधवार को पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट दिल्ली के साकेत कोर्ट को सौंपी. रिपोर्ट अभी सील बंद लिफाफे में दी गई. इस रिपोर्ट से पचौरी के बचाव के दावों पर खुलासा हो पाएगा. दरअसल आरके पचौरी ने कहा था- उन्होंने अपनी जूनियर सहयोगी को अपने मेल अकाउंट से मैसेज नहीं भेजे. बल्कि उनका कंप्यूटर सिस्टम हैक किया गया. पचौरी ने ये भी कहा था कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनके अकाउंट से मैसेज भेजे गए.

Advertisement

जमानत पर पचौरी
यौन शोषण के आरोप झेल रहे आर.के पचौरी फिलहाल जमानत पर हैं. जमानत मिलने के बाद वह कई बार विदेशी दौरे कर चुके हैं. फॉरेंसिक रिपोर्ट अगर पचौरी के पक्ष में नहीं रही तो पचौरी की जमानत पर कोर्ट फिर से विचार कर सकता है. इस मामले में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement