दिल्ली में CRPF के पूर्व सहायक कमांडेंट की बेटे ने ही की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा

दिल्ली में सीआरपीएफ के पूर्व सहायक कमांडेंट की उसी के बेटे ने हत्या कर दी. दरअसल शराब के नशे में बाप-बेटे के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद बेटे ने बुजुर्ग को धक्का दे दिया. बुजुर्ग धक्के की वजह से दीवार से टकरा गए और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में शराबी बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली. मृतक 68 साल के बुजुर्ग केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सहायक कमांडेंट पद से रिटायर हुए थे. मामला दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके का है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 68 साल के रिटायर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट को झड़प के दौरान नशे में धुत उनके बेटे द्वारा धक्का दे दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की है और रात करीब 12 बजे अंबेडकर नगर थाने में झगड़े की पीसीआर कॉल आई थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दीपक भट्ट ( उम्र- 36) ने झड़प के दौरान अपने पिता लीला धर भट्ट को जोर से धक्का दे दिया जिससे वो दीवार से टकरा गए. इसके बाद बुजुर्ग को तुरंत कार्डियक अरेस्ट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक जब यह घटना हुई डीडीए फ्लैट्स में रहने वाले पिता-पुत्र दोनों नशे की हालत में थे. मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम लीला धर को एम्स ट्रॉमा ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि पीड़ित की बहू ने पुलिस को बताया कि दीपक का उनके घर पर उसके पिता से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने उसे दीवार पर धक्का दे दिया. पुलिस ने कहा कि लीला धर को दिल का दौरा पड़ा और 20 मिनट की सीपीआर के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

Advertisement

डीसीपी (साउथ) चंदन चौधरी ने कहा, 'क्राइम टीम ने घर का निरीक्षण किया है और आरोपी बेटे दीपक को पकड़ लिया गया है.' पुलिस ने बताया कि मृतक एक सेवानिवृत्त सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट थे. वहीं डीसीपी ने कहा कि, आरोपी बेटे के लिए अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement