दिल्ली: अब होटलों को बताना होगा मीट हलाल है या झटका!

पूर्वी दिल्ली इलाके में आने वाले सभी होटलों और रेस्तरां को अब अपने डिस्प्ले बोर्ड में बताना जरूरी होगा कि जो मीट वो दे रहे हैं वो हलाल है या फिर झटका या फिर दोनों.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

परमीता शर्मा / रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम को एक समिति ने यह प्रस्ताव रखा है कि मीट बेचने वाले सभी रेस्तरां, होटलों और मांस विक्रेताओं के लिए यह अनिवार्य हो कि वह बोर्ड पर लिखकर यह जानकारी दें कि मीट 'हलाल' है या 'झटका'.

उनका कहना है कि हलाल मीट से हिंदू और सिखों की भावनाएं आहत होती हैं, इसी को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी ने एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके तहत अब पूर्वी दिल्ली इलाके में आने वाले सभी होटलों और रेस्तरां को अब अपने डिस्प्ले बोर्ड में बताना जरूरी होगा कि जो मीट वो दे रहे हैं वो हलाल है या फिर झटका या फिर दोनों.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के इस प्रस्ताव को स्टैंडिंग कमेटी ने पास कर दिया है. अब सदन में इसे पास किया जाएगा जिसके बाद ये नियम लागू हो जाएगा.

पूर्वी दिल्ली की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बीजेपी के पार्षद ने सुझाव दिया था कि हलाल और झटका मीट को डिस्प्ले करने का प्रस्ताव को मंजूरी मिले क्योंकि हिंदू और सिख समाज के लोग हलाल मीट को नहीं खाते. लेकिन होटलों और रेस्तरां के डिस्प्ले बोर्ड में सिर्फ मीट का जिक्र होता है जिससे ये पता नहीं चल पाता कि ये हलाल मीट है या फिर झटका, जिसके चलते हिंदू और सिख समाज के लोगों की भावनाएं आहत होती हैं इसलिए इसे डिस्प्ले बोर्ड में लगाने का आदेश पूर्वी दिल्ली नगर निगम दे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement