दिल्ली में आज से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, इन रास्तों पर जाने से बचें

गणतंत्र दिवस परेड के लिए चार दिन रिहर्सल होंगे. 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रिहर्सल होगा. इसे देखते हुए कई रास्तों को सुबह 9 से 12 बजे तक आम नागरिकों के आवागमन के लिए बंद किया जाएगा.

Advertisement
चार दिन होनी है रिहर्सल (फाइल फोटोः पीटीआई) चार दिन होनी है रिहर्सल (फाइल फोटोः पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • चार दिन होना है परेड की रिहर्सल
  • 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रिहर्सल
  • ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस की तारीख करीब आ रही है. 26 जनवरी से पहले राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां भी तेज गई हैं. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजपथ पर परेड की तैयारी भी जोरों पर है. परेड के लिए आज यानी 17 जनवरी से रिहर्सल शुरू हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने चार रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने के साथ ही एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

Advertisement

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को डायवर्जन की अवधि के दौरान इंडिया गेट के आसपास आने से बचने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड के लिए चार दिन रिहर्सल होंगे. 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रिहर्सल होगा. इसे देखते हुए कई रास्तों को सुबह 9 से 12 बजे तक आम नागरिकों के आवागमन के लिए बंद किया जाएगा.

देखें- आजतक LIVE TV

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जानकारी के मुताबिक परेड सुबह 9 बजे विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ के रास्ते सी हेक्सागन तक जाएगी. इसकी वजह से सी हेक्सागन के आसपास के रास्ते सुबह 9 बजे से 12 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक राजपथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, राजपथ-जनपथ क्रॉसिंग, राजपथ-मान सिंह क्रॉसिंग और राजपथ-सी हेक्सागन क्रॉसिंग पर सुबह 9 से 12 बजे तक आवागमन बंद रहेगा.

Advertisement

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रिहर्सल वाले चारों दिन इन मार्गों पर इस समयावधि में आवागमन बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने साथ ही यह भी कहा है कि 17, 18, 20 और 21 जनवरी को लोग सुबह के समय इंडिया गेट की तरफ आने से बचें.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement