पहली बार गणतंत्र दिवस फ्लाई पास्ट में लहराएगा असियान का झंडा

पिछले साल के मुक़ाबले इस साल ज़्यादा विमान राजपथ पर उड़ान भरेंगे. पिछले साल कुल 35 विमानों के फ़्लाई पास्ट में हिस्सा लिया था इस साल 38 विमान इसका हिस्सा होंगे.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रणविजय सिंह / मंजीत नेगी

  • ,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी ये समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. राजपथ पर भारतीय सेनाओं का ताक़त का नज़ारा पेश किया जाएगा और खास बात तो ये कि इस बार इस ताक़त का गवाह आसियान देशों के 10 राष्ट्राध्यक्ष बनेंगे. इसके चलते गणतंत्र दिवस समारोह के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दूसरे देशों के समूह के ध्वज को राजपथ पर फ्लाई पास्ट के दौरान देखा जाएगा.

Advertisement

इस साल ENSIGN फ़ार्मेशन में सबसे पहले 5 एमआई-17 हैलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे जो कि भारतीय तिरंगे और तीनों सेना के ध्वजों के साथ आसियान ध्वज भी राजपथ पर हैलिकॉप्टर के द्वारा उड़ान भरेंगे. इससे पहले सिर्फ चार हैलिकॉप्टर के ज़रिए ये उड़ान भरी जाती थी. जिनमें पहला हैलिकॉप्टर तिरंगा और बाक़ी के तीन हैलिकॉप्टर तीनों सेना के ध्वज को लेकर उड़ान भरा करते थे. इस साल पहली बार स्वदेशी एडवांसड लाईट हैलिकॉप्टर मार्क 4 रूद्र इस परेड फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे. इससे पहले एमआई-35 लडाकू हैलिकॉप्टर परेड का हिस्सा हुआ करते थे.

पिछले साल के मुक़ाबले इस साल ज़्यादा विमान राजपथ पर उड़ान भरेंगे. पिछले साल कुल 35 विमानों के फ़्लाई पास्ट में हिस्सा लिया था इस साल 38 विमान इसका हिस्सा होंगे. जिनमें 21 लडाकू विमान 12 हैलिकॉप्टर और बाक़ी मालवाहक विमान होंगे.

Advertisement

विमानों में 8 सुखोई-30, 5 एमआई-17 हैलिकॉप्टर, 4 ध्रुव हैलिकॉप्टर, 3 रुद्र एडवांसड लाईट हैलिकॉप्टर, 1 अवैक्स, 3 तेजस, 5 जैगुआर, 5 मिंग-29, 3 C-130 जे हरक्यूलिस, 1 ग्लोब मास्टर C-17 शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement