ट्रैक्टर परेड हिंसा: अकाली दल नहीं लड़ेगा दीप सिद्धू का केस- बिक्रम मजीठिया

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड की आड़ में लाल किले पर हिंसा हुई थी, जिसमें दीप सिद्धू भी शामिल था. हिंसा के बाद दीप सिद्धू फरार हो गया था. अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कल दीप सिद्धू को कानूनी मदद मुहैया कराने की बात कही थी.

Advertisement
26 जनवरी के दिन लाल किला में हुई हिंसा का आरोपी है दीप सिद्धू (फाइल-ट्विटर) 26 जनवरी के दिन लाल किला में हुई हिंसा का आरोपी है दीप सिद्धू (फाइल-ट्विटर)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • लाल किला हिंसा का आरोपी है दीप सिद्धू
  • हम दीप सिद्धू को कानूनी मदद मुहैया कराएंगेः सिरसा
  • पंजाब के जिरकपुर से 9 फरवरी को हुआ था गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से कानूनी मदद मुहैया कराने के ऐलान के बाद उभरे विवाद के बीच पार्टी के एक अन्य नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि अकाली दल दीप सिद्धू का केस नहीं लड़ेगा.

अकाली दल नेता और दिल्ली सिख गुरुवारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से दीप सिद्धू की मदद करने के ऐलान के बाद विवाद बढ़ गया था, लेकिन अब पार्टी के एक अन्य नेता बिक्रम मजीठिया ने सिरसा के बयान से किनारा करते हुए साफ कर दिया कि दीप सिद्धू का केस नहीं लड़ेंगे. पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था.

Advertisement

अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कल सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हम दीप सिद्धू को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे, ताकि वो जल्द से जल्द जेल से बाहर आ सके. मैंने उसे आश्वासन दिया है कि DSGMC सभी कानूनी सहायता प्रदान करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन दीप सिद्धू को रिमांड पर लिया गया था, उसके साथ मेरी टेलीफोन पर बात हुई थी. वह पूरी तरह से ठीक है. 

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच 26 जनवरी को किसानों की ट्रेक्टर परेड की आड़ में लाल किले पर हिंसा हुई थी, जिसमें दीप सिद्धू भी शामिल था. हिंसा के बाद दीप सिद्धू फरार हो गया था.

इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था. काफी प्रयासों के बाद 9 फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले दीप के कई वीडियो संदेश सामने आए थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement