लालकिला ब्लास्ट के बाद LNJP अस्पताल के बाहर चीख-पुकार, परिजनों ने लगाई गुहार

दिल्ली में लालकिले के पास हुए कार ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत और 20 घायल हो गए. LNJP अस्पताल के बाहर देर रात परिजन अपने परिजनों की खबर पाने के लिए बेसब्र इंतजार करते दिखे. कई लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया. गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement
LNJP अस्पताल के बाहर लोग रोते-बिलखते दिखे (Photo: PTI) LNJP अस्पताल के बाहर लोग रोते-बिलखते दिखे (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

दिल्ली में लालकिले के पास सोमवार शाम हुए जोरदार कार धमाके ने कई परिवारों की दुनिया उजाड़ दी. इस ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद LNJP अस्पताल के बाहर देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. परिजन अपने परिजनों की हालत जानने के लिए बेचैन होकर इंतजार करते रहे.

रोहतास नगर शाहदरा निवासी सुधीर शर्मा ने बताया कि उनका बेटा अंकुश शर्मा इस धमाके में गंभीर रूप से घायल है और आईसीयू में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा अपने दोस्त राहुल कौशिक के साथ गौरी शंकर मंदिर गया था. राहुल को सिर में टांके लगने के बाद घर भेज दिया गया, जबकि अंकुश की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

LNJP अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल

दाउद के साले जीशान अंसारी ने बताया कि दाउद ने धमाके के बाद खुद उन्हें फोन किया था. वे तुरंत अस्पताल पहुंचे लेकिन अब तक उन्हें उससे मिलने नहीं दिया गया. इसी तरह समीर खान के चचेरे भाई मोहम्मद दानिश ने कहा कि किसी अजनबी ने फोन कर उन्हें हादसे की जानकारी दी. समीर आईसीयू में है और उसकी हालत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही.

गृह मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना

अस्पताल के बाहर कई लोग रोते-बिलखते दिखे. एक बुजुर्ग अपने बेटे को देखने की गुहार लगाते रहे और काफी बहस के बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली. परिजनों ने अस्पताल में अव्यवस्था और सूचना की कमी का आरोप लगाया. गृह मंत्री अमित शाह ने LNJP अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस, NIA, NSG और फॉरेंसिक टीमें धमाके की जांच में जुटी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement