ड्रग्स मामले में मीडिया कवरेज से रकुल प्रीत सिंह खफा, दोबारा पहुंचीं हाई कोर्ट

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है कि उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्ट को रोका जाए. रकुल प्रीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया में चलाई जा रही खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है.

Advertisement
मीडिया कवरेज को लेकर फिर हाई कोर्ट पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह (फोटो-Getty Images) मीडिया कवरेज को लेकर फिर हाई कोर्ट पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह (फोटो-Getty Images)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • दो हफ्ते के भीतर दूसरी बार लगाई याचिका
  • ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्ट रोकने की मांग
  • कहा-बिना कन्फर्म किए चला रहे खबरें

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में मीडिया कवरेज को लेकर एक बार फिर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली हाई कोर्ट रकुल प्रीत की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने जा रहा है.

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है कि उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्ट को रोका जाए. रकुल प्रीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया में चलाई जा रही खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है. अपनी याचिका में उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनको लेकर कई फेक न्यूज़ भी दिखाई और छापी जा रही हैं. उनको लेकर बहुत सारी खबरें बिना उनसे कन्फर्म किये चलाई जा रही हैं.

Advertisement

इससे पहले, 17 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह ने हाई कोर्ट में इसी मामले पर याचिका दायर की थी जिस पर हाई कोर्ट ने रकुल प्रीत से इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री में शिकायत करने के लिए कहा था और एनबीए, प्रसार भारती समेत अन्य को नोटिस जारी किया था.

ड्रग्स मामले में अपना नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें दिखाई जा रही थीं, जो बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के ड्रग्स के सेवन से जुड़ी हुई हैं. याचिका में उसके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है. रकुल प्रीत ने हाई कोर्ट में लगाई अपनी याचिका में मीडिया पर आरोप लगाया है कि वो उनका उत्पीड़न कर रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के सेवन को लेकर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जांच के घेरे में हैं जिनसे एनसीबी पूछताछ भी कर रहा है. इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आया है. लेकिन मीडिया कवरेज से नाराज़ रकुल प्रीत सिंह ने 10 दिनों के भीतर ये दूसरी बार है जब दिल्ली हाई कोर्ट का रुख़ किया है. 

Advertisement

रकुल प्रीत की याचिका पर 17 सितंबर को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले से जुड़े पक्षकारों को नोटिस जारी किया था लेकिन मीडिया कवरेज पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने रकुल प्रीत से कहा था कि अगर उन्हें मीडिया गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए कवरेज कर रहा है, तो इसे रोकने के लिए उन्हें उन्हें अपना शिकायती पत्र इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को लिखना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement