सीट खरीदने के आरोप पर सुशील गुप्ता ने कपिल और प्रवेश को भेजा मानहानि का नोटिस

सुशील गुप्ता ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा उनपर सीट खरीदने के आरोप पर मानहानि का नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया. इनमें आप नेता संजय सिंह, कारोबारी सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का नाम है.

Advertisement
सुशील गुप्ता सुशील गुप्ता

अंकुर कुमार / मणिदीप शर्मा / आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

आम आदमी पार्टी ने भले ही राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया हो. लेकिन इस पर पार्टी में अब भी घमासान जारी है. वहीं विवाद के बीच आप के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना और AAP सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को कानूनी नोटिस भेजा है. मानहानि का दावा करते हुए सुशील गुप्ता ने इन दोनों को नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद से ही सुशील गुप्ता पर सीट खरीदने के आरोप लग रहे हैं.

Advertisement

सुशील गुप्ता ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा उनपर सीट खरीदने के आरोप पर मानहानि का नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया. इनमें आप नेता संजय सिंह, कारोबारी सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का नाम है.

इस नोटिस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि नोटिस मिलने पर जवाब दिया जाएगा. साथ ही कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर सच कहने में इनके मान की हानि होती है तो सौ बार करूंगा. कपिल मिश्रा के अनुसार वे मानहानि के किसी मुक़दमे से नहीं डरते. सारा देश जानता है ऐसे लोग राज्यसभा में कैसे जाते हैं, इनकी एकमात्र योग्यता है, पैसा.  इनके राज्यसभा में जाने से असली मानहानि दिल्ली वालों की हुई है.

Advertisement

वहीं आपको बता दें कि कवि और आप नेता कुमार विश्वास को टिकट नहीं मिला, तो गुरुवार को उनके समर्थक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गए. दूसरी ओर घोषित तीनों उम्मीदवारों के लिए प्रस्तावक जुटाने के लिए पार्टी के 30 विधायकों को देर शाम सीएम हाउस तलब किया गया. खास बात ये है कि इन विधायकों को विधायकों की मीटिंग के बाद दोबारा बुलाकर पार्टी प्रत्याशियों का प्रस्तावक बनने को कहा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement