दिल्ली के लोगों को मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी और उमस से राहत मिली है. इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और राष्ट्रपति भवन के अलावा राजधानी के बाकी हिस्सों में भी बारिश की खबर है. शाम तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.
दिल्ली के अलावा नोएडा समेत एनसीआर के कई हिस्सों में भी अच्छी बरसात हुई है. बारिश के बाद तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. कई लोग ऐसे ऐसे भी थे जो बारिश के बीच जलभराव और टूटी सड़कों को लेकर सरकार को सलाह देते नजर आए. इन सब के बीच इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास लोग सुहावने मौसम का मजा लेते नजर आए.
पंकज जैन / रोहित गुप्ता