झमाझम बारिश से दिल्ली-NCR के लोगों को मिली गर्मी और उमस से राहत

दिल्ली के लोगों को मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी और उमस से राहत मिली है. इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और राष्ट्रपति भवन के अलावा राजधानी के बाकी हिस्सों में भी बारिश की खबर है. शाम तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.

Advertisement
बारिश के बाद दिल्ली में तापमान में कई डिग्री सेल्‍िसयस की गिरावट दर्ज की गई बारिश के बाद दिल्ली में तापमान में कई डिग्री सेल्‍िसयस की गिरावट दर्ज की गई

पंकज जैन / रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

दिल्ली के लोगों को मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी और उमस से राहत मिली है. इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और राष्ट्रपति भवन के अलावा राजधानी के बाकी हिस्सों में भी बारिश की खबर है. शाम तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.

दिल्ली के अलावा नोएडा समेत एनसीआर के कई हिस्सों में भी अच्छी बरसात हुई है. बारिश के बाद तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. कई लोग ऐसे ऐसे भी थे जो बारिश के बीच जलभराव और टूटी सड़कों को लेकर सरकार को सलाह देते नजर आए. इन सब के बीच इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास लोग सुहावने मौसम का मजा लेते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement