दिल्ली में शराब ठेके के खिलाफ स्वराज अभियान की जन सुनवाई

स्वराज अभियान ने दिल्ली में खुल रहे शराब के ठेकों के खिलाफ मुहीम छेड़ी हुई है. अभियान का आरोप है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को नशे में डूबो रही है. इसी कड़ी में स्वराज अभियान ने दिल्ली के करावल नगर इलाके में जन सुनवाई का अभियान चलाया.

Advertisement

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

स्वराज अभियान ने दिल्ली में खुल रहे शराब के ठेकों के खिलाफ मुहीम छेड़ी हुई है. अभियान का आरोप है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को नशे में डूबो रही है. इसी कड़ी में स्वराज अभियान ने दिल्ली के करावल नगर इलाके में जन सुनवाई का अभियान चलाया.

इस जन सुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इलाके के आम लोग शामिल हुए और शराब के ठेके को बन्द करने के लिए प्रस्ताव पास किया.

Advertisement

पंजाब को किस मुंह से करेंगे नशा मुक्त: भूषण
स्वराज अभियान की तरफ से जन सुनवाई में प्रशांत भूषण और तिमारपुर से केजरीवाल सरकार में विधायक पंकज पुष्कर शामिल हुए. प्रशांत भूषण ने केजरीवाल सरकार पर शराब माफिया को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. भूषण ने ये भी कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करने की बात कहने वाले दिल्ली को नशे में डूबा रहे हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा मोहल्ला सभा की बात को नौटंकी कहते हुए भूषण ने कहा कि ठेके खुलने से पहले मोहल्ला सभा की राय ली जानी चाहिए थी, मगर नहीं ली गयी. और अब पोल खुलने पर केजरीवाल मोहल्ला सभा की बात कह रहे हैं.

सरकार को 11 सितम्बर तक अल्टीमेटम
इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाके के महिला पुरुष शामिल हुए. ख़ासकर महिलाओं ने कहा कि शराब का ठेका खुलने से बहुत परेशानी हो रही है, सड़क से निकलना चलना मुश्किल हो गया है.

Advertisement

इस जनसुनवाई के बाद सभा ने यह निर्णय लिया कि इस ठेके को यहाँ से हटाया जाए. ठेके को बंद करने के लिए दिल्ली सरकार को 11 सितम्बर तक का अल्टीमेटम भी दिया गया. साथ ही केजरीवाल सरकार को चेतावनी भी दी गयी कि यदि 11 सितम्बर तक इस ठेके को बंद नहीं करवाया जाता तो इस मुहीम को एक बड़े आंदोलन का रूप दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement