केजरीवाल सरकार की छवि बनाएंगे प्राइवेट कम्युनिकेशन कंसलटेंट

दिल्ली सरकार अब अपने साथ कम्युनिकेशन कंसलटेंट लगाएगी. इनका काम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और आउटडोर माध्यमों से सरकार का प्रचार करना होगा.

Advertisement
सोमवार से कंसलटेंट को चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई है सोमवार से कंसलटेंट को चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई है

केशव कुमार / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

दिल्ली सरकार अपनी छवि सुधारने के लिए अब प्राइवेट कम्युनिकेशन कंसलटेंट तैनात करेगी. ऐसे कंसलटेंट की संख्या लगभग एक दर्जन होगी. इनका काम दिल्ली सरकार के काम का प्रचार करना होगा. अब तक यह कगाम सरकार का सूचना और प्रसार निदेशालय करता रहा है.

सरकारी पब्लिसिटी टीम से खुश नहीं केजरीवाल
दरअसल केजरीवाल सरकार अपनी टीम के उस कामकाज से संतुष्ट नहीं है. जिसके तहत सरकार के किए गए काम की जानकारी लोगों को दी जाती है. गठन के तुरंत बाद दिल्ली सरकार का पब्लिसिटी बजट 526 करोड़ रुपये का रखा गया था. इसे बाद में कम कर दिया गया. सरकार ने पिछले साल अपनी ही विज्ञापन एजेंसी शब्दार्थ भी बनाई. मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के लिए पार्टी के भीतर से ही मीडिया सलाहकार भी रखे गए थे.

Advertisement

सरकार और लोगों के जोड़ेंगे कम्युनिकेशन कंसलटेंट
इन सबके बावजूद सरकार अब कम्युनिकेशन कंसलटेंट लगाएगी. इनका काम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और आउटडोर माध्यमों से सरकार का प्रचार करना होगा. इनका सबसे अहम रोल लोगों को सरकार की बनाई पॉलिसी और सामाजिक योजनाओं की जानकारी देना होगा. ताकि सरकार सीधे दिल्ली के लोगों से जुड़ सके. कंसलटेंट जागरूकता अभियानों के साथ, लोगों को सरकार से जुड़ी जानकारी भी मुहैया कराएंगे. वह आम लोगों से भी योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लेंगे. ये काम उन्हें नियमित तौर पर करना होगा.

सोमवार को शुरू हुई चयन प्रक्रिया
दिल्ली सरकार ने सोमवार से कंसलटेंट को चुनने की जो प्रक्रिया शुरू की है. उसके मुताबिक सरकार की रणनीति बनाने में इनका अहम हिस्सा होगा. इसके अलावा कंसलटेंट की जिम्मेदारी सोशल मीडिया को संभालने के साथ ही एक ऐसा न्यूज डेस्क बनाने की भी होगी जो इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट या किसी और मीडिया में सरकार की नीतियों से जुड़ी खबरों पर भी लगातार नजर रखेगा. इन खबरों के बारे में जानकारी प्रशासन से जुड़े लोगों तक पहुंचाना भी उसका दायित्व होगा. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को नियमित तौर पर सरकार से जुड़ी जानकारियां यही कंसलटेंट देंगे.

Advertisement

साथ होंगे वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर
कंसलटेंट अपने साथ एक वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर भी रखेंगे. वीडियो और फोटो की लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी. समय-समय पर कंसलटेंट की मदद के लिए जरूरी सूचनाएं और जानकारी की मदद करेंगे. एडिटिंग, ग्राफिक्स और फिल्म प्रोडक्शन की सुविधाएं भी मौजूद कराने को कहा गया है.

सोशल मीडिया पर रहेगी गहरी नजर
सोशल मीडिया पर कब क्या कुछ चल रहा है. लोग सरकार और उसकी योजनाओं के बारे में क्या बात कर रहे हैं इसके बारे में भी कंसलटेंट जानकारी इकट्ठा करके सरकार को देंगे. यू ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर को भी इस्तेमाल करने वालों पर सरकार नजर रखेगी. इसके बारे में भी कंसलटेंट रिपोर्ट देंगे. वेब मास्टर, वेब डिजाइनर और कंटेंट राइटर की मदद से सरकार अपने कामकाज से जुडी जानकारियां अपनी वेबसाइट पर भी देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement