राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम की NDA की खोज पूरी, कल हो सकता है नाम का ऐलान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (ram nath kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. 8 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी.

Advertisement
8 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. -सांकेतिक तस्वीर. 8 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. -सांकेतिक तस्वीर.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून है नामांकन की अंतिम तारीख 
  • 24 जुलाई को खत्म हो रहा है रामनाथ कोविंद का कार्यकाल

राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की खोज पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने NDA के अपने सहयोगियों के साथ बैठक के बाद किसी एक नाम पर सहमति बना ली है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसके बाद राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से नाम का ऐलान हो सकता है. 

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 14 सदस्यीय मैनेजमेंट टीम का गठन किया है. बीजेपी की इस मैनेजमेंट टीम में केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रियों के साथ ही पार्टी के सांसद और पदाधिकारी भी शामिल हैं. 

बीजेपी 14 सदस्यीय इस टीम के संयोजक की जिम्मेदारी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सीटी रवि को सह संयोजक बनाया गया है. इस मैनेजमेंट टीम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन राम मेघवाल और डॉक्टर भारती पवार को भी जगह दी गई है.

पूरे देश में प्रचार के लिए ये है प्लान 

कहा जा रहा है कि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार जिसे भी बनाया जाएगा, उसे चुनाव प्रचार के लिए पूरे देश में भेजने की योजना है. पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 14 सदस्यों की चुनाव मैनेजमेंट टीम का गठन किया है. 

Advertisement

29 जून नामांकन की अंतिम तारीख 

देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 जून है. राज्यसभा के महासचिव, राष्ट्रपति चुनाव में प्रभारी होंगे. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे.

 वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर बतानी होगी पसंद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement