Pollution In Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली पर धुंध की चादर, बदतर हुई हवा

त्योहारों के मौसम में दिल्ली पर कोरोना की दहशत भारी पड़ने लगी है. बाजारों में भीड़ है. मॉल खुल चुके हैं. मेट्रो दौड़ रही है और साथ ही राजधानी में कोरोना की रफ्तार भी बेकाबू होती जा रही है. हालत ये है कि कोरोना के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.

Advertisement
POLLUTION IN DELHI POLLUTION IN DELHI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

दिवाली से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी और हवा की गुणवत्ता में आई खतरनाक गिरावट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण श्वांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई लोग कोविड-19 से संक्रमित भी हो गए हैं. गुरुवार की सुबह भी पूरी दिल्ली में प्रदूषण की परत देखने को मिली.

Advertisement

दिल्ली के आईटीओ, विजय चौक, इंद्रलोक और सराय रोहिल्ला समेत राजधानी के सभी इलाकों में खराब हवा वाली धुंध की चादर छाई दिखी. विशेषज्ञों ने पहले चेताया था कि इस महामारी के दौर में बढ़ते वायु प्रदूषण से फेफड़े या सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए स्थिति बदतर हो सकती है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई 476 दर्ज किया गया.

सांस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों के लिए 'दोहरी मार' करार देते हुए विशेषज्ञों ने कहा ने कहा, 'पिछले छह दिनों में वायु की गुणवत्ता बहुत ही खराब रहने के चलते हम श्वांस की समस्या वाले मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. पिछले नवंबर की तुलना में स्थिति अधिक गंभीर हैं, पिछले नवंबर में भी प्रदूषण स्तर बहुत ऊंचा था. लेकिन यह अप्रत्याशित वायरस है ही कुछ ऐसा, कि वह अधिक जटिलताएं पैदा कर रहा है.'

Advertisement

वहीं, त्योहारों के मौसम में दिल्ली पर कोरोना की दहशत भारी पड़ने लगी है. बाजारों में भीड़ है. मॉल खुल चुके हैं. मेट्रो दौड़ रही है और साथ ही राजधानी में कोरोना की रफ्तार भी बेकाबू होती जा रही है. हालत ये है कि कोरोना के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी में 8593 नए केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 85 लोगों की जान गई है. त्योहारों की वजह से दिल्ली में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सर्दियों में कोरोना के और खतरनाक होने की चेतावनी दी थी. दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत और जहरीले धुएं के बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यानी सर्दियां बढ़ने के साथ इस खतरे से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस बीच दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर हालत को देखते हुए 16 नवंबर से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान का दूसरा चरण शुरू करने का फैसला लिया गया है, जो 30 नवंबर तक चलेगा. 

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय केस भी 42 हजार से ज्यादा हो गए है. कई नए इलाकों में कोरोना फैल चुका है. हाल ये है कि दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की तादाद 4 हजार को पार कर गई है. दिल्ली में संक्रमितों की तादाद का कुल आंकड़ा अब चार लाख 59 हजार से ज्यादा है. किसी भी एक दिन में मौत का आकंड़ा भी कल दूसरा सबसे ज्यादा रहा. अब तक दिल्ली में सात हजार 228 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक दिल्ली में कोरोना से चार लाख 10 हजार लोग ठीक हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement