PM modi security breach: चन्नी से बोलीं सोनिया- पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर करें कार्रवाई

प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के मामले में कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से विस्तृत जानकारी ली है. सोनिया गांधी ने सीएम चन्नी से बात की और कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पूरे तरीके से बंदोबस्त किया जाना चाहिए. 

Advertisement
सोनिया गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • सोनिया गांधी ने की सीएम चन्नी से बात
  • सीएम चन्नी ने आजतक से की ख़ास बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गर्माता जा रहा है. एक तरफ जहां पंजाब की चन्नी सरकार पर बीजेपी हमलावर है वहीं दूसरी तरफ सीएम चन्नी सुरक्षा में चूक से इनकार कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चन्नी से बात की है. जिसमें उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है. 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के मामले में कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से विस्तृत जानकारी ली है. सोनिया गांधी ने सीएम चन्नी से बात की और कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पूरे तरीके से बंदोबस्त किया जाना चाहिए. 

Advertisement

सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं. चन्नी ने भी सोनिया गांधी को घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं.

सीएम चन्नी ने आजतक से की ख़ास बातचीत

वहीं 'आजतक' को खास इंटरव्यू में सीएम चन्नी ने बताया कि अंतिम समय में पीएम के कार्यक्रम में बदलाव हुआ था. पीएम को हेलीकॉप्टर से जाना था, लेकिन अचानक उनका सड़क मार्ग से जाने का प्लान बन गया. इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी जिस जगह रास्ता रोककर बैठे थे, वहां से एक किलोमीटर पहले ही पीएम का काफिला रोक दिया गया था, तो इसमें खतरा कैसा?

सीएम चन्नी ने किया पंजाब पुलिस का बचाव

मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक केंद्रीय एजेंसियों इंटेलीजेंस ब्यूरो और एसपीजी की विफलता है. सीएम ने दावा किया कि आईबी के डायरेक्टर ने भी पीएम के दौरे के पहले सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की थी.लेकिन सुबह अचानक 10-12 लोग पास के गांव से आकर सड़क पर बैठ गए थे, जिससे रुकावट आई. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में पीएम मोदी को आना था, वो वैसे भी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में आता है इसलिए इसमें राज्य की पुलिस का कोई गलती नहीं है.

 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement