दिल्ली में आज से वर्ल्ड सूफी फोरम का आगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
इसमें करीब 200 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. तीन दिनों तक ये कार्यक्रम चलेगा और आखिरी दिन रामलीला मैदान में एक रैली भी आयोजित होगी.
वर्ल्ड सूफी फोरम में इस्लाम के नाम पर बढ़ते आतंकवाद और कट्टरवाद का मुकाबला करने के मकसद से तमाम उपायों पर विचार किया जाएगा. खुफिया एजेंसियों ने वर्ल्ड सूफी फोरम के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि कुछ मुस्लिम संगठन कार्यक्रम का विरोध कर सकते हैं. आतंकी हमले को लेकर भी अलर्ट किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया उलेमा और मशाइख बोर्ड ने किया है.
सबा नाज़