लाल किले पर ध्वाजारोहण की रस्सी हैंडल करने वाली सैन्य महिला अफसर का कोरोना टेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए महिला सैन्य अफसर का कोरोना टेस्ट कराया गया है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री जब ध्वजारोहण करेंगे तो वे उसी रस्सी को पकड़ेंगे जिसे पहले महिला सैन्य अफसर हैंडल करेंगी. कोरोना को देखते हुए इस बार यह टेस्ट कराया गया है.

Advertisement
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रक्षा मंत्रालय की पहल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रक्षा मंत्रालय की पहल

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए कराया गया टेस्ट
  • लाल किले में कोरोना टेस्ट करवा रहा रक्षा मंत्रालय

15 अगस्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल हुई है. रक्षा मंत्रालय ने लाल किले पर ध्वाजारोहण की रस्सी हैंडल करने वाली सैन्य महिला अफसर का कोरोना टेस्ट कराया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह पहल की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए महिला सैन्य अफसर का कोरोना टेस्ट कराया गया है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री जब ध्वजारोहण करेंगे तो वे उसी रस्सी को पकड़ेंगे जिसे पहले महिला सैन्य अफसर हैंडल करेंगी. कोरोना को देखते हुए इस बार यह टेस्ट कराया गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

15 अगस्त के दिन लाल किले के मंच पर केवल 110 के करीब अति विशिष्ट लोग ही बैठेंगे. इससे पहले लाल किले पर 15 अगस्त की तैयारी से जुड़े सभी सुरक्षाकर्मियों के रैपिड टेस्ट लालकिले के अंदर ही किए जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय कोरोना का रैपिड टेस्ट करवा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें, कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 अगस्त के दिन लाल किले पर प्रधानमंत्री का ध्वजारोहण कार्यक्रम तो होगा, लेकिन मेहमानों की लिस्ट में कटौती की गई है. 13 और 15 तारीख को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक लाल किले के आसपास की सड़कों को बंद किया जाएगा. इन सड़कों पर केवल एंट्री पास लगे हुए वाहनों को अनुमति मिलेगी. 14 अगस्त की रात 11 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से भारी कमर्शियल वाहन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement