दिल्ली: दोबारा न करें RT-PCR टेस्‍ट, ICMR की एडवाइजरी को हाई कोर्ट में चुनौती

कोरोना की जांच के लिए दोबारा आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं कराने के 4 मई के आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती मिली है. कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से टेस्ट पर जवाब दाखिल करने को कहा है.

Advertisement
दोबारा RT-PRC टेस्ट न करवाने का ICMR ने दिया था निर्देश (तस्वीर-PTI) दोबारा RT-PRC टेस्ट न करवाने का ICMR ने दिया था निर्देश (तस्वीर-PTI)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • ICMR के निशा-निर्देशों को हाई कोर्ट में चुनौती
  • दोबारा टेस्ट कराने की मांग कर रहा याचिकार्ता
  • प्रतिबंधों से परेशान होकर किया कोर्ट का रुख

कोरोना की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के बाद पॉजिटिव आने पर, दोबारा से आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं कराने के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के दिशा-निर्देशों को रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों को, अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

Advertisement

दरअसल, आईसीएमआर ने कोरोना वायरस पाए गए मरीजों को एक खास अंतराल के बाद भी आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं कराने के दिशा निर्देश दिए हैं. आईसीएमआर की तरफ से ये दिशा-निर्देश 4 मई को जारी किए गए थे. इसी गाइडलाइन को एक वकील के द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है 

याचिकाकर्ता ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि उसका टेस्ट पॉजिटिव आया था. 17 दिनों के होम आइसोलेशन के बाद वह दोबारा से जांच कराना चाहता था, जिससे उसे ये पता चल सके कि वह और उसका परिवार पॉजिटिव है या फिर निगेटिव. निगेटिव टेस्ट की रिपोर्ट उसके पास न होने की वजह से उसे, उसी की कॉलोनी से बाहर या अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

 घर बैठे कर पाएंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को दी मंजूरी 

Advertisement

जांच रिपोर्ट निगेटिव न होने से मुश्किल में याचिकाकर्ता!

वकील की तरफ से कोर्ट को यह बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ 28 अप्रैल से ही होम आइसोलेशन में है. उसी दौरान उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने की वजह से उन लोगों को जरूरी सामान के लिए भी बाहर नहीं आने-जाने दिया जा रहा है.

याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि दिल्ली सरकार के दोबारा टेस्ट न कराने के 4 मई की एडवाइजरी को निरस्त कर दिया जाए, जिससे वह और उसके परिवार के लोग फिर से अपनी कोरोना जांच करवा सके.

यह भी पढ़ें-
घर बैठे कर पाएंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को दी मंजूरी
 PAK: निगेटिव आई भारतीय अधिकारी की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट, पॉजिटिव था रैपिड टेस्ट

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement