दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने यूनिटेक के मालिक संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को 6 अप्रैल तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इससे पहले भी दोनों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में रखकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मामला बड़ा है और इसमें बड़ी संख्या में खरीदारों का कई हजार करोड़ रुपया फंसा हुआ है. लिहाजा इस मामले में हर पहलू की जांच जरूरी है. इसके अलावा कुछ जगहों पर छापे भी मारने है. दिल्ली पुलिस के तर्कों को सुनने के बाद केस की गंभीरता को देखते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी दी.
जब दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने दोनों भाइयों को कोर्ट में पेश किया. उस समय बड़ी संख्या में यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाने वाले खरीदारों ने यूनिटेक और संजय चंद्रा के खिलाफ नारेबाजी की. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 70 में हाउसिंग प्रोजेक्ट अंतिया फ्लोरा में अपना फ्लैट बुक कराया था. लेकिन इन्हें फ्लैट नहीं मिला. इन लोगों ने ही दिल्ली पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को शिकायत दी और 2015 में मामला दर्ज हुआ.
दोनों चंद्रा भाइयों को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया था. अब देखना है कि आने वाले 6 अप्रैल को दिल्ली पुलिस कौन-कौन से पेपर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा से बरामद करती है. लेकिन दोनों की गिरफ्तारी ने उन तमाम निवेशकों को एक आशा की किरण दी है जो बरसों से यूनिटेक में अपना पैसा दिए हुए हैं.
पूनम शर्मा