मेट्रो की सुरंग में घुसा मुसाफिर, आधे घंटे रुकी रही मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब शख्स रेलवे ट्रैक पर कूद गया और टनल की ओर से भागने लगा. युवक की इस हरकत से मेट्रो सेवाओं को रोकना पड़ा और मेट्रो करीब आधे घंटे तक रुकी रही.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

कपिल शर्मा / मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब शख्स रेलवे ट्रैक पर कूद गया और टनल की ओर से भागने लगा. युवक की इस हरकत से मेट्रो सेवाओं को रोकना पड़ा और मेट्रो करीब आधे घंटे तक रुकी रही. दरअसल एक युवक मेट्रो स्टेशन पर पटरी पर कूदकर टनल की ओर जाने लगा, जिसे देख मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया,  क्योंकि सुरंग के भीतर से राजीव चौक की तरफ से किसी भी वक्त मेट्रो ट्रेन आ सकती थी. लोगों का शौर सुन मेट्रो के सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सर्विस तुरंत रुकवा दी.

Advertisement

वहीं मेट्रो के सुरक्षाकर्मी उस शख्स को पकड़ने के लिए ट्रैक पर उतरे और टनल में घुस उस मुसाफिर की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद यह शख्स सीआईएसएफ और मेट्रो सुरक्षाकर्मियों की पकड़ में आ गया, जिसे बाहर निकाला गया और  बाहर लाकर पूछताछ शुरू की. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक यह कोई पॉकेटमार हो सकता है, जो वारदात को अंजाम देकर पकड़े जाने के डर से ट्रैक पर कूद गया और कोई चारा न देख टनल के अंदर दौड़ लगा दी.

हालांकि इस शख्स की वजह से मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. युवक की इस हरकत की वजह से गुडगांव से विश्वविद्यालय की तरफ जाने वाली मेट्रो को राजीव चौक की पहले अलग-अलग स्टेशन पर रोक दिया गया और जब तक सुरंग में घुसे व्यक्ति को पकड़ नहीं लिया गया, तब तक मेट्रो स्टेशनों पर रुकी रही.

Advertisement

युवक को पकड़ने के बाद भले ही मेट्रो सेवा शुरू कर गई, लेकिन बुंचिंग की वजह से मेट्रो की स्पीड धीमी रही और इस डेढ़ घंटे में यह हालात सामान्य हुए. फिलहाल शुरुआती पूछताछ के बाद व्यक्ति को मेट्रो थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement