दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में शख्स गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक शख्स को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. शख्स जेद्दाह सऊदी अरब से आ रहा था.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • ,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

  • तस्करी के आरोप में एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स
  • मौके से 30 लाख मूल्य का सोना जब्त

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक शख्स को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. शख्स जेद्दाह सऊदी अरब से आ रहा था. अधिकारियों ने शख्स की तलाशी ली और बैग भी चेक किया.

बैग में 805 ग्राम के वजन के चार टुकड़े मिले. इस सोने की कीमत 30 लाख बताई जा रही है. सोना जब्त कर लिया गया है. पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बुधवार को जारी एक बयान में अधिकारियों ने यह दावा किया है. सीमा शुल्क विभाग से जारी एक बयान में कहा गया कि व्यक्ति के सामान की विस्तृत जांच करने पर 805 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी बाजार में कीमत करीब 30.82 लाख रुपए है. बयान मुताबिक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोना जब्त कर लिया गया है.

जब विग ने निकला सोना

बता दें इससे पहले केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का ऐसा मामला सामने आया था, जिसे देख अधिकारी भी दंग रह गए थे. दरअसल एक शख्स ने विग के अंदर एक किलो सोना छुपाकर रखा था. पुलिस ने खुलासा किया था कि मलप्पुरम का रहने वाल नौशाद जब एयरपोर्ट पर उतरा तो उसके बालों का स्टाइल देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. इसके बाद जब कस्टम अधिकारियों ने उसकी जांच की तो उसके विग से एक किलो सोना पुलिस और कस्टम अधिकारियों को मिला.

Advertisement

पेट से निकला सोना

इस साल मई में भी तस्करी का अनोखा मामला सामने आया था जहां एक शख्स से पेट से 1.5 किलो सोना जब्त किया गया था. असम के डिब्रुगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों ने एक बुजुर्ग के पेट से सोने के 9 बिस्कुट बरामद किए जो उसने गुदा द्वार के जरिए पेट में छिपाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement