Omicron in Delhi: CM केजरीवाल ने किया नई बंदिशों का ऐलान, बोले- भीड़ दिखी तो बाजार होंगे बंद

Omicron in Delhi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यहां GRAP को लागू कर दिया गया है.

Advertisement
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है
  • दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का येलो अलर्ट जारी

Omicron in Delhi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यहां GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब येलो अलर्ट (GRAP Yellow Alert) जारी हो गया है. जिसके अंदर कई पाबंदियां लागू होंगी.

बता दें कि देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 653 मामले सामने आए हैं. इसमें से 165 सिर्फ दिल्ली में हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2021 में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए GRAP तैयार किया था. इसके तहत दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा, कब क्या बंद रहेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर चीजें स्पष्ट की गई थीं.

Advertisement

GRAP के तहत जो प्रतिबंध लगते हैं उनका असर स्कूल, मेट्रो, बस सर्विस के साथ-साथ जिम, बैंक्वेट हॉल भी पड़ता है.

दिल्ली में येलो अलर्ट लागू होता है तब...

- नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू होगा 
- वीकेंड कर्फ्यू नहीं लागू होगा
- ऑड-इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक गैर जरूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल खुलेंगी
- स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद हो जाएंगे
- जारी रहेगा निर्माण कार्य, खुली रहेंगी इंडस्ट्री 
- रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, लेकिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 
- बार भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 
- सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे - बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे 
- होटल खुले रहेंगे, होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बंद रहेंगे 
- सलून और ब्यूटी पॉर्लर खुले रहेंगे 
- स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे 
- आउटडोर योग की रहेगी अनुमति 
- दिल्ली मेट्रो बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेगी, खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी 
- एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालीं बसें बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेंगी 
- ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को सफर करने की अनुमति 
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. हालांकि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजित किए जा सकेंगे 
- पब्लिक पार्क खुले रहेंगे 
- शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी 
- सोशल, पॉलिटिकल, धार्मिक, फेस्टिवल और मनोरंजन से जुड़ी एक्टिविटी पर रोक (अभी भी जारी)
- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी

Advertisement

स्थिति अगर ज्यादा बिगड़ती है तो उसके हिसाब से भी प्लान दिल्ली सरकार ने तैयार किया है. संक्रमण दर 1 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-2 यानी अंबर अलर्ट, 2 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-3 यानी ऑरेंज अलर्ट और 5 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-4 यानी रेड अलर्ट जारी किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement