चार लड़कों ने रिश्तेदार को बेरहमी से पीटा, फिर हवा में फायरिंग कर मचाई दहशत, Video Viral

पुरानी दिल्ली के लाल कुंआ इलाके से पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ बदमाश एक युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीट रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए और हवा में फायरिंग भी की, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
डंडे और रॉड से पीटने के बाद बदमाशों ने हवा में की फायरिंग डंडे और रॉड से पीटने के बाद बदमाशों ने हवा में की फायरिंग

अरविंद ओझा

  • लाल कुंआ,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

पुरानी दिल्ली के लाल कुंआ इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ बदमाश एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. उनके हाथों में डंडे, लोहे की रॉड है. पीटने के बाद चारों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए. भागते हुए बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिगं भी की.  

बताया जा रहा है कि रिश्तेदारी में हुए झगड़े के कारण युवक को बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/323/341/506/34 r/w 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 

Advertisement

युवक को बेरहमी से पीटा, फिर हवा में की फायरिंग

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मौनीश जावेद खान (23) पीड़ित के करीबी रिश्तेदार हैं. परिवार में अपमानजनक भाषा का इस्तेलमाल को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था. इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी और पीड़ित आपस में हैं रिश्तेदार 

जानकारी के मुताबिक, घटना के 5 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी मौनीश जावेद खान को पकड़ लिया. उसके पास से हथियार और गोलियां भी बरामद कीं. साथ ही तीन अन्य आरोपी अताउर रहमान (23), फैजान (20) और हुजैफ (19) को भी गिरफ्तार कर लिया है. अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में 37 राउंड गोलियां भी बरामद की गई हैं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि वारदात में इस्तेमाल एक बुलेट मोटरसाइकिल और कार भी जब्त कर ली गई है. आगे की जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें, पारिवारिक विवाद के कारण यह झगड़ा हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement