दिल्ली: बेरोजगारी के मसले पर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने दिल्ली के जंतर-मंतर और रायसीना रोड के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

Advertisement
NSUI ने दिल्ली में किया प्रदर्शन NSUI ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • बेरोजगारी के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन
  • राहुल-प्रियंका ने भी सरकार को घेरा

बेरोजगारी के मसले पर कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार पर निशाना साधना जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने दिल्ली के जंतर-मंतर और रायसीना रोड के पास पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

आपको बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भी नौकरी का मसला छाया रहा. जिसमें Students wants jobs पूरे दिन ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा.
 

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि #StudentsWantJobs लेकिन सरकार दे रही है- पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नेशनल का टैग और बेरोज़गारी.

राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर सरकार को घेरा. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में रोजगार की स्थिति कुछ इस प्रकार है...
•    बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर
•    28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली
•    भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा कि छात्रों को झूठे वादे नहीं, बल्कि नौकरियां चाहिए.

 


आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है. राहुल गांधी की ओर से इससे पहले भी लगातार रोजगार का मसला उठाया गया है. साथ ही राहुल गांधी की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement