दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी का आदेश- रेस्टोरेंट्स सर्व न करें चिकन-अंडे, वर्ना होगा एक्शन

देश के आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण का संकट खड़ा हो गया है. इन राज्यों में हालात से निपटने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच, दिल्ली में उत्तरी नगर निगम ने होटल और रेस्टोरेंट्स को लेकर आदेश जारी किया है कि वे चिकन और अंडे न सर्व करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर आया है.

Advertisement
उत्तरी नगर निगम का आदेश चिकन न सर्व करें रेस्तरां (फाइल फोटो-PTI) उत्तरी नगर निगम का आदेश चिकन न सर्व करें रेस्तरां (फाइल फोटो-PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • मीट व मांस बेचने वाली दुकानों को आदेश
  • रेस्तरां,होटल में चिकन सर्व करने पर रोक
  • आदेश का उल्लंघन करने पर होगा एक्शन

देश के आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण का संकट खड़ा हो गया है. इन राज्यों में हालात से निपटने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच, दिल्ली में उत्तरी नगर निगम ने होटल और रेस्टोरेंट्स को लेकर आदेश जारी किया है कि वे चिकन और अंडे न सर्व करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर आया है.

Advertisement

मीट-मांस बेचने वाली स्थानीय दुकानों के लिए भी आदेश में कहा गया है कि वे मूर्गे, मुर्गियां और प्रोसेस चिकन न स्टोर करें अन्यथा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

जारी आदेश में कहा गया है कि 10 राज्यों में बर्ड फ्लू होने के कारण दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में इसके संभावित संक्रमण की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पॉल्ट्री मार्केट को बंद कर दिया गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में आने वाली सभी मीट की दुकानों, मीट प्रोसेसिंग इकाइयों में चिकन बेचने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का आदेश

देखें: आजतक LIVE TV

आदेश में कहा गया है कि सभी होटल और रेस्तरां संचालकों को आदेश दिया जाता है कि वे चिकन, अंडे और इससे बने व्यंजन न परोसे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. जो लोग आदेश का उल्लंघन करते पाए गए उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि एक-एक करके देश के दस राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले मिल चुके हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र भी बर्ड फ्लू वाले राज्यों में शामिल हो गए हैं. यूपी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा औ केरल में पहले से ही बर्ड फ्लू पैर पसार चुका था. बर्ड फ्लू से निपटने के लिए तमाम कवायद की जा रही है.
ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement