Delhi Violence: जब लोगों ने टोपी पहनाकर भीड़ से सब इंस्पेक्टर दिनेश को बचाया

Delhi Violence: फिर से किसी भी तरह की हिंसा ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं.

Advertisement
दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात पुलिस (फोटो-PTI) दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात पुलिस (फोटो-PTI)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

  • जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास फंसा था सब इंस्पेक्टर
  • कपड़े बदलवा कर लोगों ने बचाई थी इंस्पेक्टर की जान

दिल्ली में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार हिंसक भीड़ से घिरे हुए थे. सब इंस्पेक्टर भले ही हथियारों से लैस थे मगर उनके चेहरे पर काफी घबराहट दिख रही थी. भीड़ लगातार उनकी तरफ बढ़ रही थी. लेकिन अमन के फरिश्तों ने उन्हें बचा लिया.

Advertisement

असल में, जब दिनेश भीड़ से घिरे हुए थे उसी दौरान मोहम्मद सबिर ने उन्हें देखा. उन्होंने दिनेश की बुलेट प्रूफ जैकेट उतारी और उन्हें सामान्य जैकेट पहनाई. वहीं अबू कमर ने अपनी टोपी दिनेश को पहनाई. बाद में डॉक्टर फहीम बेग ने बाइक पर बैठाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा.

ये भी पढ़ें: हिंसाग्रस्त इलाकों में रात भर पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च, सामान्य हो रहे हालात

वहीं भीड़ से घबराकर एक युवक मस्जिद में चला गया. वह मस्जिद में घुसा ही था कि काफी ज्यादा भीड़ उसके पीछे पीछे वहां आ धमकी. भीड़ चंदन नाम बताने वाले युवक के पीछे लगी हुई थी. लेकिन अफजल खान ने बताया कि उन्होंने भीड़ को दूर किया और कहा कि वो यहां से चले जाएं ये मेरा भाई है. बाद में चंदन को पानी पिलाया गया. बातचीत में पता चला कि वह घर से काम की वजह से निकला था लेकिन हिंसक भीड़ के बीच फंस गया. बाद में उसे सुरक्षित मौजपुर मेन चौक तक छोड़ा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः आर्मी ने जताई चिंता, सेना जैसी वर्दी का पुलिस और CAPF न करें इस्तेमाल

बहरहाल, दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा की वजह से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. किसी भी तरह की हिंसा अब ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं.

रात भर एक साथ तीन-तीन पीसीआर मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर, जाफराबाद जैसे इलाकों में सड़कों पर गश्त कर रही हैं. साथ ही सायरन बजाते हुए गलियों के अंदर जाकर संदिग्धों पर नजर भी रख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement