दिल्ली: हंगामे के बीच नॉर्थ एमसीडी का बजट पारित

आम आदमी पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया था कि मेयर अगर इस्तीफा नहीं देंगी तो उसके पार्षद सदन चलने नहीं देंगे और इसलिए नेता सदन जयेंद्र डबास ने जैसे ही बजट भाषण पढ़ना शुरू किया तो आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और मेयर प्रीति अग्रवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे.

Advertisement
एमसीडी सिविक सेंटर एमसीडी सिविक सेंटर

अजीत तिवारी / रवीश पाल सिंह / मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों पर जोरदार हंगामे के बीच नॉर्थ एमसीडी ने साल 2018-19 के बजट को पारित कर दिया.

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया था कि मेयर अगर इस्तीफा नहीं देंगी तो उसके पार्षद सदन चलने नहीं देंगे और इसलिए नेता सदन जयेंद्र डबास ने जैसे ही बजट भाषण पढ़ना शुरू किया तो आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और मेयर प्रीति अग्रवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे.

Advertisement

दूसरी तरफ बीजेपी पार्षदों ने मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों पर केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए. इन दोनों के अलावा कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर ही करप्शन का आरोप लगाते हुए मेयर प्रीति अग्रवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच नेता सदन बिना रुके लगातार भाषण पढ़ते रहे और घंटे भर के अंदर ही बजट प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर पारित कर दिया गया.

टैक्स में बढ़ोतरी नहीं

नॉर्थ एमसीडी ने उत्तरी दिल्ली में करों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. आपको बता दें कि कमिश्नर मधुप व्यास ने अपने बजट प्रस्तावों के दौरान टैक्स में बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव पेश किया था, जिसे स्थायी समिति ने पहले ही रद्द कर दिया था और बजट फाइनल करते वक़्त नेता सदन ने भी टैक्स में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए प्रोफेशनल टैक्स और बेटरमेंट टैक्स के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया.

Advertisement

खाली पड़ी सम्पतियों से होगी कमाई

टैक्स में बढ़ोतरी ना करते हुए नेता सदन ने बताया कि एमसीडी अपनी खाली पड़ी सम्पतियों में ATM लगवाएगी और उससे मिलने वाले किराये से निगम के राजस्व को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. नॉर्थ एमसीडी ने अपनी ऐसी 600 से ज्यादा सम्पतियों की पहचान कर ली है.

इसके अलावा नॉर्थ एमसीडी में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत नॉर्थ एमसीडी अपने सभी जोनों से घर-घर का कूड़ा निशुल्क उठाएगी. फिलहाल सिर्फ तीन जोन में घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement