फाइव स्टार होटलों को कचरा कंट्रोल न करना पड़ा महंगा, NGT ने लगाया लाखों का जुर्माना

एनजीटी ने ताज होटल पर 7 लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं क्राउन प्लाजा पर 4.5 लाख, ललित होटल पर 5 लाख, जिंजर होटल पर 5 लाख, हॉलिडे-इन पर 3 लाख रुपये का ग्रीन टैक्स लगाया है.

Advertisement
NGT ने दी होटल बंद कराने की चेतावनी NGT ने दी होटल बंद कराने की चेतावनी

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:59 AM IST

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली के कई बड़े होटलों को फटकार लगाई है. इन होटलों पर जुर्माना भी लगाया गया है. इस लिस्ट में राजधानी के कई बड़े होटल शामिल हैं.

जिन होटलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें होटल ललित, ताज पैलेस, क्राउन प्लाजा जैसे बड़े होटल शामिल हैं. एनजीटी ने इन होटलों पर 3 से 7 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने अपने आदेश में सभी होटलों को ये भी कहा है कि 2 हफ्ते के अंदर वो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपकरण लगवाएं.  

Advertisement

एनजीटी ने नाराज होते हुए कहा कि अपने कूड़े को दिल्ली के फाइव स्टार होटल खुद संभाले. एनजीटी ने ताज होटल पर 7 लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं क्राउन प्लाजा पर 4.5 लाख, ललित होटल पर 5 लाख, जिंजर होटल पर 5 लाख, हॉलिडे-इन पर 3 लाख रुपये का ग्रीन टैक्स लगाया है. एनजीटी ने जुर्माना लगाते हुए कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट नियमों को लेकर अगर आगे भी होटल इसी तरह की लापरवाही करते रहे तो होटलों को बंद करा दिया जाएगा.

एनजीटी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर गुरुवार को भी सुनवाई करेगा. इस दौरान होटल के अलावा हॉस्पिटल, कॉलेज, मॉल्स, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था पर सुनवाई होगी. साथ ही ये पता लगाया जाएगा कि अब तक एजेंसियों, प्राइवेट मैनजेमेंट ने क्या किया है. एनजीटी इस बात को सुनिशित करेगा कि वहां के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर संतुष्ट है या नहीं. अगर एनजीटी असंतुष्ट हुआ तो मुमकिन है कि ताज और ललित होटल की तरह बाकियों को भी बड़ा जुर्माना भरना पड़े.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement