NewsWrap: पढ़ें शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों से घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं 15 अगस्त से पहले तीन अलग-अलग ट्रेनों से शनिवार को करीब 300 किसान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. इसके अलावा असम-मिजोरम के बीच तनाव फिर से बढ़ने लगा है. पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी ख़बरें...

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों से घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं 15 अगस्त से पहले तीन अलग-अलग ट्रेनों से शनिवार को करीब 300 किसान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. इसके अलावा असम-मिजोरम के बीच तनाव फिर से बढ़ने लगा है. पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी ख़बरें...

1. गैंगरेप पीड़िता के परिजन की पहचान उजागर करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज

Advertisement

दिल्ली कैंट इलाके में नाबालिग लड़की से रेप की घटना पर जिस तरह राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था उस पर विरोध जताते हुए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए.  राहुल गांधी ने पॉक्सो की धाराओं की घोर अवहेलना की है. 

2. 'किसी रिपोर्ट पर भरोसा नहीं, ED-CBI के लिए बनतीं सब', राज्यसभा हंगामे पर बोले TMC सांसद डेरेक

पिछले दिनों राज्यसभा में जो दृश्य देखने को मिले उसने पूरे देश को शर्मसार किया था. लोकतंत्र के मंदिर से हंगामे की जैसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही थीं, उन्हें देख सभी हैरान थे. लेकिन राजनीतिक गलियारों में उस घटना पर भी सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का दौर रहा. केंद्र के विपक्ष पर आरोप लगाने के बाद अब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन भी मैदान में आ गए हैं. उनकी तरफ से केंद्र पर ही सदन को ना चलाने का आरोप लगा दिया गया है.

Advertisement

3. 15 अगस्त से पहले दिल्ली पहुंचे 300 किसान, बसों में बिठाकर भेजे गए सिंघु बॉर्डर

15 अगस्त से पहले तीन अलग-अलग ट्रेनों से शनिवार को करीब 300 किसान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, ये किसान तमिलनाडु से आये हैं, जिन्हें पुलिस ने बसों में बिठाकर सिंघु बॉर्डर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये किसान मार्च करते हुए बॉर्डर तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें इजाजत नहीं दी. जिसके बाद इन्हें बसों से सिंघु बॉर्डर भेजा गया है

4. असम-मिजोरम सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, हैलाकांडी के स्कूल में बम विस्फोट

असम और मिजोरम के बीच सीमा पर तनातनी कम हो रही थी कि सीमावर्ती एक स्कूल में बम विस्फोट के बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव फिर से बढ़ने लगा है. स्कूल में विस्फोट की ये घटना असम के हैलाकांडी जिले के गुटगुटी इलाके में हुई है. बम विस्फोट की इस घटना में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन इस घटना के बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव फिर बढ़ता नजर आ रहा है.

5. तालिबान पर अफगान सेना का प्रहार, कमांडर समेत 27 लड़ाकों को मौत के घाट उतारा

अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के फैसले के बाद से तालिबान का कब्जा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, अफगान सुरक्षा बल भी तालिबान का डटकर सामना कर रहा है. अफगान सेना ने शुक्रवार रात को फरयाब प्रांत के बाहरी इलाकों में तालिबानियों को निशाना बनाया. इस हमले में एक कमांडर समेत 27 आतंकियों की मौत हो गई. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement