दिल्ली: थाने में अफसरों के रूम की होगी चेकिंग, शराब मिलने पर होगा एक्शन

डीसीपी वेस्ट के आदेश के मुताबिक, रात की ड्यूटी में तैनात अफसर ( NIGHT GEO) वेस्ट दिल्ली के हर थाने के SHO, ATO, BRAVO के रूम में जाकर चेकिंग करेंगे. अफसर ये देखेंगे कि कहीं इनके रूम में शराब की बोतलें तो नहीं.

Advertisement
प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST
  • थाने में शराब पीने के आरोप में विजय विहार थाने के SHO लाइन हाजिर
  • अफसर के कमरों में शराब मिलने पर होगी कार्रवाई

थाने में शराब पीने के आरोप में दिल्ली के विजय विहार थाने के SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसी के साथ डीसीपी वेस्ट ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, अब वेस्ट दिल्ली के हर थाने में अफसरों के रूम की चेकिंग होगी. अगर किसी अफसर के पास शराब की बोतलें मिलती हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

डीसीपी वेस्ट के आदेश के मुताबिक, रात की ड्यूटी में तैनात अफसर (NIGHT GEO) वेस्ट दिल्ली के हर थाने के SHO, ATO, BRAVO के रूम में जाकर चेकिंग करेंगे. अफसर ये देखेंगे कि कहीं इनके रूम में शराब की बोतलें तो नहीं. 

थानों में मौजूद नहीं होनी चाहिए शराब

आदेश के मुताबिक, अगर थाने में SHO, एडिशनल SHO या अन्य कोई अफसर शराब के नशे में मिलता है या उनके रूम में शराब मिलती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आदेश में साफ तौर पर कहा है कि पुलिस स्टेशन में एल्कोहल की मौजूदगी नहीं होनी चाहिए. 

शराब पीकर पुलिसकर्मी को गाली देने का मामला

बताया जा रहा है कि डीसीपी वेस्ट ने यह आदेश रोहिणी के विजय विहार थाने में हुई घटना के बाद दिया. दरअसल,  रोहिणी जिले के विजय विहार थाने के SHO ने ड्यूटी के दौरान थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी को गाली दे दी थी. SHO शराब के नशे में था. मामला काफी तूल पकड़ा. इसके बाद  SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement