दिल्‍ली: मेयर चुनाव के लिए तैयार है MCD, किया तारीखों का ऐलान

आपको बता दें की ईस्ट एमसीडी ने पहले ही मेयर चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख और मेयर चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी थी. बुधवार को नार्थ एवं साउथ एमसीडी ने भी नामांकन की आखिरी तारीख समेत मेयर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल-मनोज तिवारी (फाइल) अरविंद केजरीवाल-मनोज तिवारी (फाइल)

रणविजय सिंह / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

दिल्ली की तीनों एमसीडी में मेयर चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है. बुधवार को दिल्ली की तीनों एमसीडी ने मेयर चुनाव से जुड़ी तारीखों का ऐलान कर दिया.

आपको बता दें की ईस्ट एमसीडी ने पहले ही मेयर चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख और मेयर चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी थी. बुधवार को नार्थ एवं साउथ एमसीडी ने भी नामांकन की आखिरी तारीख समेत मेयर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

मेयर चुनाव के नोटिफिकेशन के मुताबिक ईस्ट एमसीडी में 24 अप्रैल को मेयर पद के लिए चुनाव होगा. जबकि 13 अप्रैल को नॉमिनेशन की अंतिम तारीख होगी. इसके अलावा साउथ एमसीडी में 18 अप्रैल को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी और 26 अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा. वहीं, नॉर्थ एमसीडी में भी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख तो 18 अप्रैल ही रहेगी, लेकिन नार्थ दिल्ली को अपना नया मेयर 27 अप्रैल को मिलेगा.  

खत्म हो रहा है कार्यकाल

पिछले साल हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद तीनों महिला मेयर का कार्यकाल अब खत्म होने को है. डीएमसी एक्ट के मुताबिक पहला साल मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित होता है और दूसरे साल में मेयर पद सामान्य श्रेणी के लिए होता है. ऐसे में इस बार मेयर के लिए महिलाओं के साथ पुरुष उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

Advertisement

नए को मौका या पुराने पर भरोसा?

एमसीडी में मेयर का कार्यकाल एक साल के लिए होता है, जिसके बाद नए मेयर का चुनाव होता है. देश में अगले साल चुनाव भी है ऐसे में बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही मेयर प्रत्याशी का चुनाव करेगी. ताकि एमसीडी की नकारा छवि का असर 2019 के चुनाव पर ना पड़े. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी नए चेहरे को लाकर फिर एक साल एमसीडी के तौर तरीके समझाने में निकाल देगी या पुराने चेहरे को एक बार फिर से मौका देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement