दिल्ली में इससे पहले 29 जून को मंगोलपुरी में आग लगी थी. तब मंगोलपुरी फेज-1 इलाके में मौजूद एक फैक्ट्री में आग लगी थी. इसपर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों ने काबू पाया था.
Fire in New Ashok Nagar: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में आज भीषण आग लग गई थी. न्यू अशोक नगर में 4 मंजिला इमारत में आग लगी थी, जिसमें कई लोग फंस गये थे. आसपास अफरातफरी मच गई थी क्योंकि इमारत से निकल रहा धुआं दूर-दूर तक दिख रहा था.
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, जिन्होंने आग पर कुछ घंटों बाद काबू पा लिया. दमकल विभाग ने बताया कि 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर अब काबू पा लिया गया है. इससे पहले कुछ वीडियो भी सामने आए थे जिनमें इमारत के बाहर लकड़ी की सीढ़ियों के जरिये लोगों को निकाला जा रहा था.
न्यू अशोक नगर में जिस बिल्डिंग में आग लगी वह मेट्रो लाइन के पास मौजूद है. तीन बजकर 35 मिनट पर आग लगने की जानकारी सामने आई थी. अब आग को बुझा लिया गया है.
दिल्ली में इससे पहले 29 जून को मंगोलपुरी में आग लगी थी. तब मंगोलपुरी फेज-1 इलाके में मौजूद एक फैक्ट्री में आग लगी थी. इसपर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों ने काबू पाया था.
अरविंद ओझा