नीमा भगत को पूर्वी दिल्ली की मेयर चुना गया है. वहीं विपिन बिहारी सिंह इलाके के डिप्टी-मेयर होंगे. भगत गीता कालोनी से बीजेपी की पार्षद हैं जबकि विपिन बिहारी सिंह पटपड़गंज इलाके से पार्षद चुनकर आए हैं. वहीं, ईस्ट एमसीडी में विपक्ष के नेता का पद आम आदमी पार्टी के पार्षद अब्दुल रहमान को मिला है.
एक हों तीनों एमसीडी- भगत
शपथ लेने के बाद ही नीमा भगत ने ऐसा बयान दे डाला जिस पर दिल्ली के सियासी पंडितों की त्योरियां चढ़ सकती हैं. उनका कहना था कि ईस्टी एमसीडी को आर्थिक बदहाली से उबारने के लिए तीनों एमसीडी को एक कर देना चाहिए. दूसरी तरफ, विपिन बिहारी सिंह ने शपथ के बाद कहा कि उनका जोर पूर्वी दिल्ली को साफ-सुथरा रखने पर होगा. उनका दावा था कि वो इस काम के लिए फंड का सही इस्तेमाल करेंगे.
सोमवार को हुआ शपथ ग्रहण
सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 63 पार्षदों ने शपथ ली. शपथ के दौरान कई तरह के सियासी रंग देखने को मिले. सीलमपुर से पार्षद शकीला बेगम पूरी तरह बुर्कानशीं होकर शपथ लेने के लिए मंच पर आईं. उन्हें शपथ पढ़ने के लिए मदद लेनी पड़ी. वो इकलौती ऐसी पार्षद नहीं थीं जिन्हें शपथ लेने में दिक्कत आई. भजनपुरा से पार्षद गुरमीत कौर ने पंजाबी में शपथ ली.
रवीश पाल सिंह