JNU में राष्ट्रगान की खबर पर प्रशासन का जवाब, कहा- कम नहीं थी स्टूडेंट्स की संख्या

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीआरओ पूनम कुदेशिया ने पूरी जानकारी दी और कहा कि वाइस चांसलर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में यह पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

Advertisement
प्रशासन ने जारी की कार्यक्रम की तस्वीरें प्रशासन ने जारी की कार्यक्रम की तस्वीरें

प्रियंका झा / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

जेएनयू में राष्ट्रगान के दौरान छात्रों की कम संख्या से उपजे विवाद पर जेएनयू प्रशासन की तरफ से जवाब भेजा गया है. एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया गया है कि छात्रों की उपस्थिति अच्छी खासी थी साथ ही कुछ तस्वीरें भी भेजी गई हैं जिनके जरिए दिखाया गया है कि टीचर, प्रोफेसरों से लेकर स्टूडेंट्स भी इस राष्ट्रगान में शामिल हुए थे.

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीआरओ पूनम कुदेशिया ने पूरी जानकारी दी और कहा कि वाइस चांसलर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में यह पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

छात्रों की कम उपस्थिति को लेकर छपी थी खबर
23 अगस्त को हुए राष्ट्रगान कार्यक्रम में छात्रों की कम उपस्थिति को लेकर कई जगह खबर छपी थी. जिसके बाद जेएनयू प्रशासन ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया और कहा कि इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने भी अच्छी खासी तादाद में हिस्सा लिया था, हालांकि स्टूडेंट्स ने एडमिन ब्लॉक और हमेशा प्रदर्शन में इकट्ठा होने वाले प्वाइंट की बजाय अपने स्कूल और क्लास रूम में हिस्सा लिया था.

'आजादी 70 याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम का हुआ था आयोजन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने निर्देश में यूजीसी से जुड़े सभी कॉलेजों में 9 से 23 अगस्त तक आजादी 70 याद करो कार्यक्रम का आयोजन करवाने को कहा था. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए थे कि 23 अगस्त को सुबह 11 बजे सभी विश्वविद्यालयों में एक साथ राष्ट्रगान का आयोजन किया जाए. उसके बाद जेएनयू में भी इस तरह का आयोजन किया गया था. जेल प्रशासन ने बताया कि पूरे 14 दिन यह कार्यक्रम जेएनयू में मनाया गया.

Advertisement

कुछ छात्रों ने आदेश को तुगलकी बताया
यूजीसी के इस आदेश को कुछ छात्रों ने तुगलकी फरमान बताया. छात्रों का कहना था कि उन्हें यह आदेश तुगलकी लगता है और इस आदेश की कतई जरूरत नहीं लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement