दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इंडिया टुडे टीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि वह पहले भी दो बार अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोक लिया था. जंग ने कहा कि जब दो दिन पहले उन्होंने फिर अपने इस्तीफे के लिए पीएम से बात की तो इस बार उन्होंने हामी भर दी.
इंडिया टुडे टीवी के करण थापर से बात करते हुए जंग ने कहा, 'वर्ष 2014 में जब पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण किया तो मैं उनसे मिला और मैंने उनसे अनुरोध किया कि मैं कांग्रेस द्वारा नियुक्त किया गया हूं, इसलिए इस्तीफा देना चाहता हूं. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नहीं, कृपया अपने पद पर बने रहें.' 65 साल के अफसरशाह जंग ने बताया कि उन्होंने इस साल एक बार और इस्तीफे की पेशकश की थी. जंग ने कहा, ' इस साल जुलाई में मैंने अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा कर लिया था, मैंने एक बार फिर पीएम को फोन किया और पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की. प्रधानमंत्री ने फिर मुझे पद पर बने रहने को कहा. दो दिन पहले मैंने फिर प्रधानमंत्री से बात की और इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की. इस बार प्रधानमंत्री ने मुझे इसके लिए हरी झंडी दिखा दी.'
नजीब जंग आज नरेंद्र मोदी से मिले हैं, हालांकि दोनों के बीच क्या बात हुई है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार जंग ने प्रधानमंत्री को बताया है कि आखिर वह किस वजह से इस्तीफा दे रहे हैं. दिल्ली में AAP सरकार बनने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल से कड़वे टकराव का केंद्र बने जंग ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई थी. उन्होंने कहा था कि वह अपने 'पहले प्यार' एकेडमिक जगत में वापस लौट जाएंगे.
दिनेश अग्रहरि