Delhi: माता-पिता से झगड़े का बदला, दो साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, पप्पू उर्फ पागल गिरफ्तार 

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दो साल के बच्चे की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इंस्पेक्टर दीपक पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेहनत से सबूत जुटाए और आरोपी भगोड़े शाका उर्फ पप्पू उर्फ पागल को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बच्चे के माता-पिता से झगड़े के बाद हत्या की बात कबूल की.

Advertisement
बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Photo: Representational) बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Photo: Representational)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दो साल के मासूम की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शाका उर्फ पप्पू उर्फ पागल (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भगवत दीन का बेटा है और एक भगोड़ा जीवन जी रहा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच इंस्पेक्टर दीपक पांडे के नेतृत्व में की जा रही थी. टीम ने अपराध स्थल से मिले सुरागों के आधार पर लगातार जांच की और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में छापेमारी की. आखिरकार टीम को सफलता मिली और आरोपी को पकड़ लिया गया.

दो साल के मासूम की हत्या की गुत्थी सुलझी

पूछताछ में आरोपी शाका ने हत्या की बात कबूल की. उसने बताया कि वारदात वाली रात उसका मृत बच्चे के माता-पिता के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर उसने यह जघन्य कदम उठाया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी एक चोरी के मामले में शामिल रहा है. वर्तमान में उससे पूछताछ जारी है ताकि हत्या की पूरी वजह और घटनाक्रम को स्पष्ट किया जा सके. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस मामले को सुलझाने में इंस्पेक्टर दीपक पांडे और उनकी टीम के सतत प्रयासों की सराहना की जा रही है, जिन्होंने बिना थके अपराधी तक पहुंचने का काम किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement