दिल्ली: नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध, ट्रांसपोर्ट यूनियन करेंगे चक्का जाम

केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ 9 सितंबर, सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI) (प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

  • 9 सितंबर को ट्रांसपोर्ट यूनियन करेगा चक्का जाम
  • केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उरेंगे ड्राइवर
  • बस, ट्रक और ग्रामीण सेवा के ड्राइवर आएंगे साथ
  • लोगों को महंगी पड़ रही है सरकार की सख्ती

केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को पूरे देश में लागू कर दिया है. हालांकि इसके बाद से ही इसके खिलाफ आवाज भी उठाई जा रही है. अब इस एक्ट के खिलाफ 9 सितंबर, सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

Advertisement

ऑल इंडिया टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली की सड़कों पर कमर्शियल वाहन नहीं उतारेंगे. चाहे वो ऑटो हो, टैक्सी हो, बस, ट्रक, ग्रामीण सेवा हो, सभी मिलकर चक्का जाम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे.

इंद्रजीत सिंह का कहना है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट रोजगार से बेरोजगारी की तरफ ले जा रहा है. एक ऑटो चालक जो एक दिन का 300 रुपये कमा रहा है, अगर उसका 1000 रुपये का चालान कटेगा तो वो अपना परिवार कैसे चलायेगा.

आरटीबी बस यूनियन के अध्यक्ष संजय बाटला ने कहा है कि हम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली उपराज्यपाल के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगा रहे हैं. नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में 9 सितंबर सोमवार को पूरी दिल्ली में चक्का जाम करने जा रहे हैं. रोहिणी, नज़फगढ़, द्वारका, कालका जी, यमुना पार, बुराड़ी में 100 फीसदी चक्का जाम रहेगा. दिल्ली वालों से अपील है कि सोमवार को अपने घर से वाहन का इंतजाम करके ही निकलें.

Advertisement

वहीं ग्रामीण सेवा यूनियन के उपाध्यक्ष चंदू चौरसिया ने कहा, कल एक ई रिक्शे वाले का 27 हजार का चालान कर दिया गया. एक गरीब चालक 27 हजार कैसे कमा पाएगा? नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद 1 साल के अंदर दिल्ली में न टैक्सी होगी, न बस और न ग्रामीण सेवा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement